होली के पहले ही गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई इलाके लू की चपेट में हैं। गुजरात-राजस्थान के एक दर्जन से अधिक शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। कई स्थानों पर तापमान सामान्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान के 17 शहरों में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ। महज 3 साल के अंदर यह दूसरा मौका है जब लू का दौर मार्च के पहले पखवाड़े में आ गया है। 2022 में भी लू का पहला दौर गुजरात में 11 से 19 मार्च के बीच महसूस किया गया था। हालांकि उस वर्ष होली 8 मार्च को थी। इस बार होली के दिन उत्तर-पश्चिमी भारत में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुजरात, उससे लगे राजस्थान और पश्चिमी तट के कोंकण इलाके में गुरुवार से तापमान में कमी की संभावना है, लेकिन लू का दौर जारी रहेगा। महाराष्ट्र के विदर्भ में 13 और 14 मार्च को, ओडिशा में 13 से 16 मार्च के दौरान, झारखंड में 14-16 मार्च और गंगा से लगे पश्चिम बंगाल में 18 मार्च को भीषण लू चलने की आशंका जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मप्र में भी मार्च के अगले हफ्ते में लू चलने की संभावना है। प्रदेश में 4 डिग्री तक बढ़ा पारा तपन बढ़ी; ग्वालियर में पारा 36.6 डिग्री पर बुधवार को मप्र के ज्यादातर हिस्से में दिन के तापमान में इजाफा हुआ। ग्वालियर में पारा 16.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय ने बताया कि इस समय उत्तर-पश्चिमी हवा चल रही है। जिसके चलते लोग गर्मी का अहसास कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह में लू चलने की संभावना है। भोपाल, नमर्दापुरम और सागर संभाग में तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक ज्यादा रहा। प्रदेश में यहां ज्यादा तापमान : भोपाल 38, धार 39.1, नर्मदापुरम 39.0, रतलाम 38.5, खुजुराहो 38.4 गुना और कन्नौद 38.1 सबसे गर्म रहे।
Related Posts
नमो भारत कॉरिडोर के आखिरी स्टेशन मोदीपुरम पर बिछा ट्रैक:अंतिम चरण में कार्य, हाईवे पार करने के लिए मिलेगी एफओबी की सुविधा
दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के मेरठ सेक्शन पर मोदीपुरम तक ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। इस…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:प.बंगाल में हिंसा, 500 लोगों का पलायन; तमिलनाडु गवर्नर ने लगवाए जय श्रीराम के नारे, कांग्रेस बोली- ये निंदनीय
नमस्कार, कल की बड़ी खबर वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा को लेकर है। धुलियान से…
जींद में मर्डर के 5 दिन बाद पहचान:दिल्ली का रहने वाला युवक, बुकिंग पर लेकर आया कार; घर से 150KM दूर मिला शव
हरियाणा के जींद में उचाना के खेतों में बाग की नाली में मिले शव की 5 दिन बाद पहचान हुई…