होली के पहले ही गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई इलाके लू की चपेट में हैं। गुजरात-राजस्थान के एक दर्जन से अधिक शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। कई स्थानों पर तापमान सामान्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान के 17 शहरों में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ। महज 3 साल के अंदर यह दूसरा मौका है जब लू का दौर मार्च के पहले पखवाड़े में आ गया है। 2022 में भी लू का पहला दौर गुजरात में 11 से 19 मार्च के बीच महसूस किया गया था। हालांकि उस वर्ष होली 8 मार्च को थी। इस बार होली के दिन उत्तर-पश्चिमी भारत में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुजरात, उससे लगे राजस्थान और पश्चिमी तट के कोंकण इलाके में गुरुवार से तापमान में कमी की संभावना है, लेकिन लू का दौर जारी रहेगा। महाराष्ट्र के विदर्भ में 13 और 14 मार्च को, ओडिशा में 13 से 16 मार्च के दौरान, झारखंड में 14-16 मार्च और गंगा से लगे पश्चिम बंगाल में 18 मार्च को भीषण लू चलने की आशंका जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मप्र में भी मार्च के अगले हफ्ते में लू चलने की संभावना है। प्रदेश में 4 डिग्री तक बढ़ा पारा तपन बढ़ी; ग्वालियर में पारा 36.6 डिग्री पर बुधवार को मप्र के ज्यादातर हिस्से में दिन के तापमान में इजाफा हुआ। ग्वालियर में पारा 16.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय ने बताया कि इस समय उत्तर-पश्चिमी हवा चल रही है। जिसके चलते लोग गर्मी का अहसास कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह में लू चलने की संभावना है। भोपाल, नमर्दापुरम और सागर संभाग में तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक ज्यादा रहा। प्रदेश में यहां ज्यादा तापमान : भोपाल 38, धार 39.1, नर्मदापुरम 39.0, रतलाम 38.5, खुजुराहो 38.4 गुना और कन्नौद 38.1 सबसे गर्म रहे।
Related Posts
बंगाल की खाड़ी पहुंचा मानसून, 27 मई को केरल पहुंचेगा:बिहार-छत्तीसगढ़ समेत 14 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 41° पार
मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को बंगाल की खाड़ी पहुंच गया। यह 27 मई को केरल…
भास्कर अपडेट्स:मुंबई ब्लास्ट केस 1993 के दो आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज
मुंबई के 1993 सीरियल ब्लास्ट केस में शुक्रवार को TADA की स्पेशल कोर्ट ने मुन्ना हलारी और शोएब कुरैशी की…
चैतन्यानंद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया:बाबा की तीन महिला सहयोगी भी गिरफ्तार, छात्राओं पर दबाव बनाती थीं
छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की…