फरीदाबाद के थाना पल्ला इलाके में पत्नी से विवाद भारी पड़ गए। महिला के मायके वालों ने उसके घर आकर दामाद को बुरी तरह से पीटा और इसके बाद उसे घसीटते हुए गाड़ी में डाल लग गए। दामाद के अपहरण का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और व्यक्ति को दिल्ली के बिजवासन से मुक्त कराया। चोटें लगी होने के कारण उसको अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति राधे श्याम ने बताया कि वे दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने 2021 में अपने बेटे संतोष की शादी बिजवासन निवासी नीलम से की थी। शादी के बाद से ही नीलम का परिवार के साथ विवाद रहता था। करीब ढाई साल पहले नीलम ने संतोष की मां और बहन के साथ मारपीट की थी। इस घटना का मेडिकल और पुलिस केस भी दर्ज हुआ था। फ्रूट की रेहड़ी लगा चला रहा परिवार उसने बताया कि उसका बेटा संतोष पत्नी नीलम और दो बच्चों के साथ फरीदाबाद के पल्ला इलाके में रहने लगा। वह फल-फ्रूट की रेहड़ी लगाकर अपना घर चला रहा था। उसने बताया कि 19 मार्च को दोपहर बाद 3:30 बजे नीलम, उसकी मां महारानी और बहन भावना पांच अन्य लड़कों के साथ संतोष की दुकान पर आए। उन्होंने संतोष के साथ मारपीट की और जबरन अर्टिगा गाड़ी में डालकर दिल्ली के बिजवासन ले गए। पुलिस ने बिजवासन से छुड़वाया थाना पल्ला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष को बिजवासन से बरामद कर लिया। मारपीट में संतोष के चेहरे, पसली और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे माता-पिता के हवाले कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार, जानकारी मिली है कि आए दिन पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था और उसकी सास महारानी बहन भावना और उसके ससुराल वाले सभी नीलम का ही पक्ष करते थे। इसी के चलते संतोष के साथ उस दिन भी मारपीट हुई। पत्नी-सास व साली समेत कई पर FIR राधेश्याम की शिकायत पर थाना पल्ला पुलिस ने संतोष की पत्नी नीलम, महारानी, संतोष की साली भावना व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 140(3) 3(5) और 333 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Related Posts
दिल्ली HC बोला- क्रिकेट सट्टेबाजी से कमाया हर मुनाफा अपराध:कहा- यह जहरीले पेड़ की तरह, इसका फल कैसे वैध; PMLA में सट्टेबाजी अपराध नहीं
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट से जुड़ी 6 याचिकाएं खारिज करते हुए कहा कि नेटवर्क अपराध…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:फ्रांस-जापान ने भारत से मांगी तबाह पाकिस्तानी मिसाइल; ज्योति ISI एजेंट से बोली- शादी करा दो; इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
नमस्कार, कल की बड़ी खबर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली महिला यूट्यूबर की रही। एक खबर दिल्ली से श्रीनगर…
हिमाचल में बादल फटा, घरों में घुसा मलबा:MP में भोपाल समेत 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; राजस्थान के 12 जिलों में स्कूल बंद
देशभर में बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश,…