सोनीपत के एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसके परिवार से फिरौती मांगने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति को दिल्ली से मुक्त कराया गया है। दूसरे पक्ष की ओर से मामला लेन देन का बताया गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। गांव बड़वासनी निवासी रणबीर सिंह ने थाना सदर सोनीपत में दर्ज शिकायत में बताया कि उनके 39 वर्षीय पुत्र जितेंद्र को गांव बड़वासनी का नीरज बहला-फुसलाकर दिल्ली अपने मामा के घर ले गया। वहां उसके बेटे को बंधक बना लिया गया। पिता ने बताया कि 25 मार्च को दोपहर करीब 2:30 बजे उनके बेटे जितेंद्र के फोन से कॉल आया। उसने बताया कि उसे बंधक बनाकर रखा गया है और 71 हजार रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। इसके 10-15 मिनट बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर एक लाख रुपए की मांग की और रुपए न देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। रणबीर सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे आरोपियों ने उसके दामाद धर्म के मोबाइल पर भी फोन कर फिरौती की मांग दोहराई। शाम 3:44 बजे फिर उसी अज्ञात नंबर से फोन कर फिरौती की राशि बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी गई और जितेंद्र को फिर से जान से मारने की धमकी दी गई। मामले का खुलासा सोनीपत सदर थाना पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि जितेंद्र पिछले 5-6 दिनों से दिल्ली के करेवड़ा में नरेंद्र उर्फ निर्मल उर्फ जोनी के घर पर था। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका जोनी के साथ पैसों का लेन-देन है। 25 मार्च को जोनी और उसके साथियों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की और उसके परिवार से फिरौती के लिए फोन करवाए। पुलिस की एक टीम इसके बाद कार्रवाई करते हुए दिल्ली के थाना बवाना पहुंची। वहां से पुलिस चौकी दरियापुर की मदद से बंधक जितेंद्र को मुक्त कराया गया। मामले में धारा 115(2), 127(2), 351(3), 3(5) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जितेंद्र का मेडिकल परीक्षण सरकारी अस्पताल सोनीपत में कराया गया।
Related Posts
भारत में इंडिगो, एअर इंडिया की 338 फ्लाइट्स प्रभावित:सॉफ्टवेयर में खराबी; दुनियाभर में एयरबस के A320 विमानों में सोलर रेडिएशन का खतरा
एयरबस A320 सीरीज के विमानों में सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के चलते शनिवार को दुनियाभर के यात्रियों को परेशान होना पड़ा…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:लालू ने तेज प्रताप को पार्टी-परिवार से निकाला; यूट्यूबर ज्योति के डिलीट किए चैट-वीडियो रिकवर; 5 राज्यों में मानसून की एंट्री
नमस्कार, कल की बड़ी खबर बिहार से रही, RJD सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी…
पंजाब सीएम और केजरीवाल के खिलाफ शिकायत:कांग्रेस नेता बाजवा ने वीडियो से छेड़छाड़ के आरोप लगाए, पुलिस को सौंपी पेन ड्राइव
पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद…