डंकी रूट से अमेरिका भेजने की एवज में लाखों रुपए लेने और युवाओं को खतरे में डालने वाले एजेंट को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रविवार दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी है, जो दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है। देश की राष्ट्रीय राजधानी में रहकर ये युवाओं को विदेश भेजने का लालच देकर लाखों रुपए इकट्ठे कर रहा था। मामला पंजाब के तरनतारन जिले के एक व्यक्ति से जुड़ा है, जिसे दिसंबर 2024 में डंकी रूट के जरिए अमेरिका भेजा गया था। पीड़ित ने इस अवैध यात्रा के लिए आरोपी एजेंट को करीब 45 लाख रुपए दिए थे। हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों ने 15 फरवरी को उसे भारत डिपोर्ट कर दिया। 13 मार्च को NIA ने केस अपने हाथों में लिया भारत लौटने के बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। घटनाओं को देखते हुए 13 मार्च को यह केस NIA को सौंप दिया गया। NIA ने 17 दिनों की कार्रवाई के बाद इस मामले में एजेंट का रोल अदा करने वाले गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया। NIA अब आरोपी से पूछताछ कर इस पूरे नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। स्पेन, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मेक्सिको के रास्ते भेजा था अमेरिका NIA जांच में खुलासा हुआ कि गोल्डी के पास विदेश भेजने का कोई वैध लाइसेंस या अनुमति नहीं थी। उसने स्पेन, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मेक्सिको के जरिए पीड़ित को अमेरिका भेजा। यात्रा के दौरान गोल्डी के साथियों ने पीड़ित को पीटा, शोषण किया और उसके पास मौजूद अमेरिकी डॉलर छीन लिए।
Related Posts
सांसदों की सैलरी 24% बढ़ी:हर सांसद को अब ₹1.24 लाख मिलेंगे; पूर्व सांसदों की पेंशन बढ़ाकर ₹31 हजार की गई
सरकार ने सांसदों की सैलरी में 24% का इजाफा कर दिया है। सोमवार को संसदीय कार्य मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना…
होशियारपुर के विपश्यना केंद्र में रहेंगे केजरीवाल:बाजवा-सिरसा ने सुरक्षा और काफिले पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल सत्ता के लालची
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर पहुंच गए…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मायावती ने भतीजे को बसपा से निकाला; कांग्रेस प्रवक्ता बोलीं- रोहित शर्मा मोटे, बेअसर कप्तान; यूपी की महिला को UAE में फांसी
नमस्कार, कल की बड़ी खबर UP से रही, बसपा चीफ मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया।…