मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:वक्फ बिल लोकसभा में पास; ओवैसी ने बिल फाड़ा; गुजरात में जगुआर प्लेन क्रैश; मारुति कारें महंगी होंगी; और भी बहुत कुछ

नमस्कार, कल की बड़ी खबर वक्फ संशोधन बिल से जुड़ी रही। लोकसभा में बिल पास हो गया। बिल का विरोध करते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिल की कॉपी फाड़ी। दूसरी खबर गुजरात में फाइटर जेट क्रैश की रही। जिसमें एक पायलट की मौत हो गई। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में.. ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हुआ, ओवैसी ने बिल की कॉपी फाड़ी वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद पास हो गया। 288 सांसदों ने पक्ष में, 232 ने विपक्ष में वोट डाला। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे पेश किया था। किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है। बिल को केंद्र की सरकार में शामिल TDP, JDU और LJP ने समर्थन दिया। ओवैसी बोले- मैं वक्फ बिल को फाड़ता हूं: चर्चा के दौरान AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है। मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं। वक्फ बिल पर बनी जेपीसी के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा- असदुद्दीन ओवैसी इस विधेयक को असंवैधानिक कहते हैं, लेकिन उन्होंने विधेयक को फाड़कर असंवैधानिक काम किया है… मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने विधेयक क्यों फाड़ा?
पढ़ें पूरी खबर… 2. अखिलेश यादव बोले- इतनी बड़ी भाजपा, अध्यक्ष नहीं चुन पा रही: शाह ने कहा- हमारे करोड़ों मेंबर्स लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी पर तंज कसा। अखिलेश ने कहा- भाजपा में एक मुकाबला चल रहा है कि कौन बड़ा है। जो पार्टी यह कहती हो कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, वह यह नहीं तय कर पा रही कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। शाह बोले- आपके यहां परिवार चुनता है, हमारे करोड़ो मेंबर्स: अखिलेश के सवाल पर अमित शाह ने कहा- सामने जितनी पार्टियां हैं, उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष सिर्फ 5 लोगों को चुनना होता है, वो भी परिवार को। हमारे यहां करोड़ों लोग हैं। समय तो लगेगा ही। आपके (अखिलेश के) यहां जरा भी देर नहीं लगेगी। मैं कहता हूं आप 25 साल तक अध्यक्ष हो.. जाओ..।
पढ़ें पूरी खबर… 3. गुजरात में फाइटर जेट क्रैश, एक ट्रेनी पायलट की मौत; प्लेन के कई टुकड़े हुए, आग लगी गुजरात के जामनगर में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। दूसरा घायल है। क्रैश के बाद प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया। उसमें आग लग गई। घटना कालावड रोड पर सुवरदा गांव के पास हुई। एक महीने के अंदर दूसरा प्लेन हादसा: इससे पहले 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में तकनीकी खराबी के कारण एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ था। फाइटर जेट ने अंबाला एयरबेस से ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। हादसे में पायलट जेट से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हुआ था।
पढ़ें पूरी खबर… 4. लोन नहीं मिलने पर बैंक से लूटा था 17 किलो सोना: अब 6 गिरफ्तार, मनी हाइस्ट सीरीज से आया आइडिया कर्नाटक में एक बैंक में 17 किलो सोने की लूट के आरोपी पकड़े गए हैं। चोरी पिछले साल अक्टूबर में की गई थी। पुलिस ने बताया- आरोपी विजयकुमार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसने अगस्त 2023 में SBI बैंक में 15 लाख रुपए के लोन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उसका एप्लिकेशन रिजेक्ट हो गया। इससे नाराज होकर उसने बैंक से 13 करोड़ रुपए का सोना लूटा। मनी हाइस्ट सीरीज से आया आइडिया: आरोपी विजयकुमार को स्पैनिश क्राइम ड्रामा सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ से चोरी का आइडिया आया। इसके बाद उनके यूट्यूब वीडियो देखकर 9 महीने तक बैंक लूट की प्लानिंग की। बैंक लूटने में उसने भाई अजयकुमार, बहनोई परमआनंद और तीन अन्य साथी की भी मदद ली। पुलिस ने फिलहाल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें पूरी खबर… 5. पटाखा फैक्ट्री विस्फोट- MP के एक परिवार के 11 की मौत, मां बोली- बेटे की तेरहवीं के लिए कमाने गुजरात गए थे गुजरात में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री हादसे में मध्य प्रदेश के एक परिवार के 11 लोगों ने जान गंवा दी। परिवार की सदस्य बोलीं कि बेटे की तेरहवीं के लिए पैसे कमाने सभी गुजरात गए थे। वहां से काम करके लौटते तो बेटे की तेरहवीं करती, लेकिन उसके पहले ही पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसे में 20 शव बरामद किए गए: हादसे में अब तक 20 शव बरामद हुए हैं। इनमें से 18 की पहचान हो गई है। इनमें से 8 शव हरदा के परिवार के जबकि 10 देवास जिले के हैं। दो शव ज्यादा जले हैं जिनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा।पहले इस हादसे में 21 मजदूरों की मौत की बात सामने आई थी।
पढ़ें पूरी खबर… 6. ऑर्गन डोनेशन पर सरकारी कर्मचारियों को 42 दिन की छुट्टी, गवर्नमेंट डॉक्टर की मंजूरी लेनी होगी
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑर्गन डोनेशन (अंगदान) पर 42 दिन की स्पेशल कैजुअल लीव देने का प्रावधान किया है। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। डॉक्टर की सिफारिश पर लीव मिलेगी: यह छुट्टी सर्जरी के टाइप पर निर्भर नहीं करेगी और इसे सरकारी डॉक्टर की सिफारिश पर अधिकतम 42 दिनों तक लिया जा सकता है। यह आमतौर पर अस्पताल में भर्ती होने के दिन से शुरू होगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर सर्जरी से एक सप्ताह पहले भी ली जा सकती है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. गुजरात की लगातार दूसरी जीत: बेंगलुरु IPL सीजन में पहला मैच हारी, बटलर ने नाबाद 73 रन बनाए गुजरात टाइटंस (GT) ने IPL 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 170 रन का टारगेट 17.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। जोस बटलर ने 39 बॉल पर नाबाद 73 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने 18 बॉल पर नाबाद 30 रन बनाए। RCB की टीम पहले से तीसरे स्थान पर: बेंगलुरु को इस सीजन में पहली हार झेलनी पड़ी है। इस हार के साथ टीम ने पहला स्थान गंवा दिया है। अब टीम 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स 4 अंक और 1.485 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर आ गई है। दिल्ली कैपिटल्स 4 अंक और 1.320 के नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है।
पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… दान में गया 20 करोड़ रुपए का लॉटरी टिकट पेंसिल्वेनिया में रहने वाली 76 साल की मिल्ड्रेड ने 20 करोड़ रुपए की लॉटरी टिकट गलती से दान कर दी। उन्होंने मई 2024 में लॉटरी टिकट खरीदा था। जिस जैकेट में उन्होंने टिकट रखी, वे उसे चैरिटी को दान कर चुकी थीं। नियम के मुताबिक उन्हें इनाम की रकम नहीं मिल पाई। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज सिंह राशि वालों को पुरानी परेशानियों से राहत मिल सकती है। कन्या राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *