झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में गाड़ी छीनने का मामला सामने आया है। ऑनलाइन कैब बुक कर 4 युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। पहले आरोपी कैब गाड़ी बुक करके दिल्ली से बहादुरगढ़ लेकर आए फिर, वापस शाहपुर में लेजाकर बदमाशों ने कार छीन ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रितिक मोर्या ने बताया कि वह दिल्ली में पालम का रहने वाला है। उसने बताया कि रात को डेढ़ बजे वह दिल्ली छत्तरपुर में था। उसी समय उसके पास ओला एप के जरिए कस्टमर की रिक्वेस्ट आई, तो उसने नंबर पर कॉल कर लिया। उनसे लोकेशन पूछने के बाद वह छत्तरपुर में मंदिर के पास पहुंचा। जहां से उसकी गाड़ी में 3 लड़के बैठा लिए और नजफगढ़ के लिए निकल लिए। बहादुरगढ़ के बुपनिया गांव पहुंचे नजफगढ़ पहुंचने के बाद उन लड़कों ने कैब ड्राइवर को बहादुरगढ़ ले जाने के लिए बोला। जिस पर उसने गाड़ी से बहादुरगढ़ के लिए निकल लिए। रितिक ने बताया कि बहादुरगढ़ से तीनों लड़के उसे गांव बुपनिया में ले गए और वहां से एक और लड़का गांव में से पैदल आकर गाड़ी में बैठ गया। मारपीट कर छीनी कार बुपनिया गांव से उन लड़कों ने गाड़ी को छत्तरपुर ले चलने के लिए बोला। जिस पर वह छत्तरपुर की ओर रवाना हुए। जब वह गाड़ी लेकर दिल्ली शाहपुर के पास पहुंचा, तो गाड़ी में बैठे लड़कों ने कार को रुकवा लिया। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद उन्होंने मुझे गाड़ी से नीचे उतारा और मेरे दो मोबाइल छीन लिए और उनके पासवर्ड भी धमकाकर पूछ लिए और हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और कार लेकर फरार हो गए।
Related Posts
जम्मू कश्मीर समेत 6 राज्यों में आज मॉक ड्रिल:ब्लैकआउट होगा, सायरन बजेंगे; ऑपरेशन सिंदूर के दिन भी हुई थी
देश के 6 राज्यों में आज मॉक ड्रिल होगी। इनमें राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ शामिल हैं। इसे…
‘तलाक मामले में पत्नी की कॉल रिकॉर्डिंग सबूत’:सुप्रीम कोर्ट बोला- ये निजता का उल्लंघन नहीं, रिश्ता जासूसी तक पहुंचा तो पहले ही टूट चुका
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि पत्नी की जानकारी के बिना रिकॉर्ड कॉल को वैवाहिक विवादों में सबूत के…
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं बने 2000 नए बंकर:जम्मू-कश्मीर के 500 गांव पाक से सटे बॉर्डर से 6 किमी की रेंज में
8-9 मई की वो रात हम भूल नहीं सकते। पाकिस्तान की गोलीबारी से बचने के लिए बीवी-बच्चों और चुनिंदा सामान…