झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में गाड़ी छीनने का मामला सामने आया है। ऑनलाइन कैब बुक कर 4 युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। पहले आरोपी कैब गाड़ी बुक करके दिल्ली से बहादुरगढ़ लेकर आए फिर, वापस शाहपुर में लेजाकर बदमाशों ने कार छीन ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रितिक मोर्या ने बताया कि वह दिल्ली में पालम का रहने वाला है। उसने बताया कि रात को डेढ़ बजे वह दिल्ली छत्तरपुर में था। उसी समय उसके पास ओला एप के जरिए कस्टमर की रिक्वेस्ट आई, तो उसने नंबर पर कॉल कर लिया। उनसे लोकेशन पूछने के बाद वह छत्तरपुर में मंदिर के पास पहुंचा। जहां से उसकी गाड़ी में 3 लड़के बैठा लिए और नजफगढ़ के लिए निकल लिए। बहादुरगढ़ के बुपनिया गांव पहुंचे नजफगढ़ पहुंचने के बाद उन लड़कों ने कैब ड्राइवर को बहादुरगढ़ ले जाने के लिए बोला। जिस पर उसने गाड़ी से बहादुरगढ़ के लिए निकल लिए। रितिक ने बताया कि बहादुरगढ़ से तीनों लड़के उसे गांव बुपनिया में ले गए और वहां से एक और लड़का गांव में से पैदल आकर गाड़ी में बैठ गया। मारपीट कर छीनी कार बुपनिया गांव से उन लड़कों ने गाड़ी को छत्तरपुर ले चलने के लिए बोला। जिस पर वह छत्तरपुर की ओर रवाना हुए। जब वह गाड़ी लेकर दिल्ली शाहपुर के पास पहुंचा, तो गाड़ी में बैठे लड़कों ने कार को रुकवा लिया। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद उन्होंने मुझे गाड़ी से नीचे उतारा और मेरे दो मोबाइल छीन लिए और उनके पासवर्ड भी धमकाकर पूछ लिए और हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और कार लेकर फरार हो गए।
Related Posts
फरीदाबाद के डाक्टरों ने की जटिल सर्जरी::165 किलो वज़न के कारण कूल्हों के दर्द से जूझ रहे युवक को रिप्लेसमेंट सर्जरी से मिली नई ज़िंदगी
दर्द और मोटापे की दोहरी मार झेल रहे कोलकाता निवासी 27 वर्षीय एक युवक को शहर के एक अस्पताल ने…
अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कॉलेज पहुंचे आर्यन:मुस्कुराते रहने का आशीर्वाद मिला, सहपाठियों को गले लगाया, बोले- इसी जगह से मिली जीवन की दिशा
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान सोमवार को अपने हंसराज कॉलेज पहुंचे। यहां पर आर्यन मान…
अंबाला रेलवे स्टेशन पर 15 लाख का चरस बरामद:CIA ने नशा तस्कर को पकड़ा, मनाली से दिल्ली भेजी जानी थी खेप
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे सीआईए ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चरस बरामद…