सोनीपत के सेक्टर-27 में एक तेज रफ्तार थार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दादी-पोती गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को पहले फेमस अस्पताल सोनीपत और फिर मैक्स अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रामनगर की रहने वाली शिकायतकर्ता छवि ने बताया कि वह टीका राम कॉलेज से बी.एड. की पढ़ाई कर रही है। 14 अप्रैल को दोपहर करीब 3:15 बजे वह अपनी स्कूटी पर दादी सोना देवी के साथ बुआ सावित्री के घर जा रही थी। उछलकर गाड़ी पर गिरी दादी-पोती राठधाना जाने वाली सड़क से दूसरी तरफ मुड़ रही थी, तभी राठधाना की तरफ से आ रही सफेद रंग की थार ने स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों उछलकर सड़क पर गिर गईं। छवि को पैर और कूल्हे पर गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी दादी को सिर और पैर में गंभीर चोटें लगीं। परिजन घायलों को तुरंत फेमस अस्पताल सोनीपत ले गए। पुलिस ने बताया कि 14 अप्रैल को शाम 5:50 बजे कंट्रोल रूम से फेमस अस्पताल में दो घायलों के भर्ती होने की सूचना मिली। एएसआई ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घटना की शिकायत पुलिस को दी डॉक्टरों ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए मैक्स अस्पताल सालीमार बाग दिल्ली रेफर कर दिया। 15 अप्रैल को एएसआई सतपाल सिपाही जयबीर के साथ मैक्स अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने सोना देवी को बयान देने के लिए अनफिट बताया, जबकि छवि को फिट पाया गया। छवि ने अपने चाचा जयदीप दहिया से शिकायत लिखवाकर पुलिस को सौंपी।
Related Posts
खबर हटके- ₹4 हजार का चेक ₹76 लाख में बिका:नाखून और बाल इकट्ठा करने में जुटा शख्स; जानिए ऐसी ही 5 रोचक खबरें
एक अमेरिकी शख्स जो सिर्फ अमीर और बड़ी हस्तियों के बाल इकट्ठा कर रहा है। वहीं 4 हजार रुपए का…
CJI गवई का सुझाव- ज्यूडीशियरी का विकेंद्रीकरण हो:यह न्याय को घर-घर पहुंचाने के लिए जरूरी, लेकिन सरकार और अदालतों में एक जैसी लालफीताशाही
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) भूषण गवई ने शुक्रवार को जनता के घर-द्वार तक न्याय पहुंचाने के लिए न्यायपालिका के…
योगी सरकार पर भाजपा नेत्री का हमला, ब्राह्मणों पर अन्याय:अपनी ही सरकार पर बरसीं भाजपा नेत्री, कहा- सत्ता छोड़ें योगी, मठ संभालें
गाजीपुर में दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता की पुलिस पिटाई से मौत के बाद अब भाजपा संगठन के भीतर ही गुस्सा और…