सोनीपत के सेक्टर-27 में एक तेज रफ्तार थार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दादी-पोती गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को पहले फेमस अस्पताल सोनीपत और फिर मैक्स अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रामनगर की रहने वाली शिकायतकर्ता छवि ने बताया कि वह टीका राम कॉलेज से बी.एड. की पढ़ाई कर रही है। 14 अप्रैल को दोपहर करीब 3:15 बजे वह अपनी स्कूटी पर दादी सोना देवी के साथ बुआ सावित्री के घर जा रही थी। उछलकर गाड़ी पर गिरी दादी-पोती राठधाना जाने वाली सड़क से दूसरी तरफ मुड़ रही थी, तभी राठधाना की तरफ से आ रही सफेद रंग की थार ने स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों उछलकर सड़क पर गिर गईं। छवि को पैर और कूल्हे पर गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी दादी को सिर और पैर में गंभीर चोटें लगीं। परिजन घायलों को तुरंत फेमस अस्पताल सोनीपत ले गए। पुलिस ने बताया कि 14 अप्रैल को शाम 5:50 बजे कंट्रोल रूम से फेमस अस्पताल में दो घायलों के भर्ती होने की सूचना मिली। एएसआई ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घटना की शिकायत पुलिस को दी डॉक्टरों ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए मैक्स अस्पताल सालीमार बाग दिल्ली रेफर कर दिया। 15 अप्रैल को एएसआई सतपाल सिपाही जयबीर के साथ मैक्स अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने सोना देवी को बयान देने के लिए अनफिट बताया, जबकि छवि को फिट पाया गया। छवि ने अपने चाचा जयदीप दहिया से शिकायत लिखवाकर पुलिस को सौंपी।
Related Posts
दिल्ली विधानसभा बजट सत्र, DTC पर CAG रिपोर्ट पेश:CM बोलीं- 5 साल में देनदारियां ₹37000 करोड़ बढ़ीं; आतिशी का तंज- खीर बनाकर बजट नहीं बनता
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को खीर सेरेमनी के साथ शुरू हो गया। सत्र शुरू होने से पहले इस…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, 30 सैनिक मारे गए; केजरीवाल पर FIR के आदेश; अब सैटेलाइट से इंटरनेट मिलेगा, स्पेस X-एयरटेल में डील
नमस्कार, कल की बड़ी खबर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से रही। यहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने क्वेटा से पेशावर…
फरीदाबाद में मारपीट कर दामाद का अपहरण:पत्नी ने पति से विवाद के बाद बुलाए मायके वाले; पुलिस ने बिजवासन से छुड़वाया
फरीदाबाद के थाना पल्ला इलाके में पत्नी से विवाद भारी पड़ गए। महिला के मायके वालों ने उसके घर आकर…