सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बांगर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 34 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये उनके गांव के ही रहने वाले हैं। शिकायतकर्ता आनंद कुमार ने बताया कि वह गांव फिरोजपुर बांगर का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी काजल की नौकरी की तलाश में था। इसी दौरान गांव के ही रिंकू (जो सेक्टर-16 रोहिणी दिल्ली में रहता है) ने कझांवला कोर्ट दिल्ली में नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
शिकायत के अनुसार, रिंकू ने कहा कि प्रति व्यक्ति 10 लाख रुपए लगेंगे, लेकिन अधिक लोग होने पर राशि कम हो जाएगी। रिंकू के पिता बाबूलाल (जो एमसीडी दिल्ली में कार्यरत हैं) और भाई गौतम ने भी भरोसा दिलाया कि उनका बेटा कई लोगों को नौकरी लगवा चुका है। आनंद ने अपनी पत्नी सहित चार अन्य लोगों – सीमा, नीतू, पंकज और निशा को भी साथ जोड़ा। आरोपियों ने प्रति व्यक्ति 7 लाख रुपए तय किए। उसने कई किश्तों में रिंकू और गौतम को कुल 34 लाख रुपए दिए। आरोपियों ने तीस हजारी कोर्ट दिल्ली और मिनिस्ट्री ऑफ वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के ज्वाइनिंग लेटर दिए, जो जांच में फर्जी पाए गए। आनंद कुमार ने ने 5 मार्च को पुलिस कमिश्नर सोनीपत को इस धोखाधड़ी के पूरे मामले में शिकायत दी थी। कोई कार्रवाई न होने पर उसने खरखौदा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब थाना खरखौदा में आरोपी बाबूलाल, रिंकू और गौतम के खिलाफ धारा 406/420/467/468/471/477/506/34/120B IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।