लुधियाना में एक व्यक्ति ने कर्ज चुकाने के लिए खुद के अपहरण का झूठा ड्रामा रचा। आरोपी ने खुद को किडनैप बताकर परिवार से 10 लाख की मांग की। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दी। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने कर्जा चुकाने के लिए ड्रामा रचा। जानकारी के अनुसार आरोपी शुभम उपाध्याय दिल्ली में आईसीआई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में काम करता है। डीसीपी रूपिंदर सिंह ने बताया कि शुभम 13 अप्रैल को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल मिलने लुधियाना आया था। वह उसी दिन रात को दिल्ली के लिए निकला। भाई-बहन को फोन कर किया गुमराह शुभम ने दिल्ली न पहुंचने पर अपने भाई-बहन को फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। उसने परिवार से 10 लाख रुपए की मांग की। परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना मोती नगर के एसएचओ अमृतपाल सिंह ने जांच की। जब पुलिस ने शुभम से संपर्क किया तो वह झूठी कहानियां बताने लगा। जांच में पता चला कि उसने कर्ज चुकाने के लिए यह पूरा ड्रामा रचा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। लोगों को देना था काफी पैसा डीसीपी ने बताया कि दरअसल शुभम ने लोगों का काफी पैसा कर्ज पे उठा रखा था और वह उसे बार-बार टार्चर कर रहे थे। जिस कारण ही उसने पुलिस व परिवार को झूठी कहानी बताई। शुभम उपाध्याय को काबू कर उसे जेल भेज दिया है।
Related Posts
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:शाह बोले- भारत धर्मशाला नहीं; लॉरेंस गैंग की धमकियों पर बोले सलमान खान; सिर्फ 5 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें
नमस्कार, कल की बड़ी खबर संसद से रही, लोकसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल पास हुआ। एक खबर लॉरेंस गैंग…
डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाला एजेंट अरेस्ट:17 दिन पहले पंजाब पुलिस से NIA ने केस लिया; तरनतारन का युवक हुआ डिपोर्ट
डंकी रूट से अमेरिका भेजने की एवज में लाखों रुपए लेने और युवाओं को खतरे में डालने वाले एजेंट को…
फरीदाबाद में बच्ची हाई टेंशन तार की चपेट में आई:दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर, छत पर खेल रही थी
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित आदर्श नगर हरी विहार में बुधवार दोपहर को छत पर खेल रही 14 वर्षीय तारा हाई…