नमस्कार, कल की बड़ी खबर भारत की बांग्लादेश को चेतावनी से जुड़ी रही। भारत ने कहा कि बंगाल हिंसा पर वह बयानबाजी न करे। दूसरी बड़ी खबर ‘शरबत जिहाद’ मामले पर रामदेव के बयान से जुड़ी रही। हम आपको जाट मूवी से हटाए गए विवादित सीन के बारे में बताएंगे। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में.. ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. बांग्लादेश को भारत की चेतावनी, भारत के मसलों में दखल न दे; अपने यहां अल्पसंख्यकों की रक्षा करे भारत ने बांग्लादेश को चेतावनी दी कि वह पश्चिम बंगाल हिंसा पर बयानबाजी न करे, बल्कि अपने यहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर फोकस करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश का बयान धूर्तता और कपट से भरा है। वह अपने यहां अल्पसंख्यकों के नरसंहार से ध्यान भटकाना चाहता है। इसी वजह से गलत बयानबाजी कर रहा है। जबकि उनके यहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले अपराधी आजाद घूम रहे हैं। बांग्लादेश का बयान: वहां के अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के प्रेस सेक्रेटरी ने कहा था कि भारत को उन अल्पसंख्यक मुस्लिमों की रक्षा करनी चाहिए, जो पिछले हफ्ते बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा से प्रभावित हुए हैं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर इस साल 72 हमले: बांग्लादेश में बीते कुछ समय से अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पिछले महीने संसद में बताया था कि 2024 में बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल शुरू होने के बाद अल्पसंख्यकों पर उत्पीड़न की 2400 घटनाएं हुई। इस साल अब तक ऐसी 72 घटनाएं हो चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर… 2. शरबत जिहाद पर रामदेव बोले- मैंने नाम नहीं लिया था, रूह अफजा वालों ने खुद समझा योग गुरू बाबा रामदेव ने शरबत जिहाद को लेकर दिए अपने पुराने बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा- मैंने किसी का नाम नहीं लिया था। रूह अफजा वालों ने इसे अपने ऊपर लिया। इसका मतलब वे जिहाद कर रहे होंगे। हमदर्द जैसी कंपनियां को लगता है कि वे पूरी तरह से इस्लाम को समर्पित हैं। और मस्जिद और मदरसे बना रहे हैं, तो उन्हें खुश होना चाहिए। रामदेव ने आगे कहा;- यहां बात सनातनियों की है, उन्हें समझना चाहिए कि किससे सनातन का गौरव बढ़ रहा है और किससे इस्लाम का प्रचार हो रहा है। अब इसको लेकर भी किसी के पेट में दर्द होता है तो होने दो, ये शरबत जिहाद है तो है। शरबत जिहाद’ से जुड़ा पूरा मामला: रामदेव ने 3 अप्रैल को कहा था कि शरबत बनाने वाली एक कंपनी है। जो शरबत तो देती है, लेकिन शरबत से जो पैसा मिलता है, उससे मदरसे और मस्जिदें बनवाती है। अगर आप वो शरबत पिएंगे, तो मस्जिद और मदरसे बनेंगे। ये शरबत जिहाद है। पढ़ें पूरी खबर… 3. दिल्ली के सीलमपुर में युवक की हत्या से तनाव, परिजन बोले- मुस्लिम लड़कों ने रंजिश में मारा दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार को 17 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में तनाव है। परिजन और स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुस्लिम लड़कों ने पुरानी रंजिश में हत्या की है। उधर, सीलमपुर में रहने वाले परिवारों ने घरों के बाहर हिंदू पलायन के पोस्टर लगाए हैं। PM मोदी और CM योगी से मदद की गुहार लगाई है। इन पोस्टर्स पर लिखा है, ‘हिंदू पलायन कर रहा है, योगी जी मदद करो। यह मकान बिकाऊ है, हिंदू खतरे में है।’ मामले की जांच जारी: सीलमपुर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। हमलावर की तलाश में कई टीमें लगी हैं। पुलिस ने कहा- फिलहाल वारदात की वजह साफ नहीं है। आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… 4. जाट मूवी से विवादित सीन हटाया, जालंधर में FIR दर्ज होने के बाद फैसला जाट फिल्म से चर्च का विवादित सीन हटा दिया गया। पंजाब के जालंधर में FIR के बाद ये फैसला लिया गया है। एक दिन पहले ईसाई समुदाय के अल्टीमेटम के बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज की गई थी। ईसाई समुदाय का आरोप था कि जाट फिल्म में चर्च वाले सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ईसाई समाज ने जालंधर में प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठाई थी। ईसाई समुदाय ने क्यों विरोध किया: समुदाय के नेता विकलाव गोल्डी ने कहा कि रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर प्रभु ईसा मसीह की तरह खड़े थे और हमारे शब्द ‘आमीन’ का अपमान किया। इसके अलावा फिल्म में यह भी कहा गया कि आपके प्रभु ईसा मसीह सो रहे हैं और उन्होंने मुझे भेजा है। ऐसे में जो लोग ईसा मसीह के विरोधी हैं, वे हमारे चर्चों पर हमला करेंगे। पढ़ें पूरी खबर… 5. सिब्बल बोले- इंदिरा केस में कोर्ट से उपराष्ट्रपति सहमत थे, अब जजों पर सवाल उठा रहे राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें धनखड़ ने कहा था कि जज राष्ट्रपति को सलाह ना दें। सिब्बल के कहा;- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इंदिरा गांधी को सांसद के पद से हटा दिया गया था। तब धनखड़ जी को यह मंजूर था, लेकिन अब सरकार के खिलाफ दो जजों की बेंच के फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सिब्बल बोले- राष्ट्रपति नाममात्र का मुखिया: सिब्बल ने कहा कि भारत में राष्ट्रपति नाममात्र का मुखिया है। राष्ट्रपति-राज्यपाल को सरकारों की सलाह पर काम करना होता है। मैं उपराष्ट्रपति की बात सुनकर हैरान हूं, दुखी भी हूं। उन्हें किसी पार्टी की तरफदारी करने वाली बात नहीं करनी चाहिए। उपराष्ट्रपति का बयान: धनखड़ ने 17 अप्रैल राज्यसभा इंटर्न के एक ग्रुप को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की उस सलाह पर आपत्ति जताई, जिसमें राष्ट्रपति और राज्यपालों को बिलों को मंजूरी देने की समय सीमा तय की थी। धनखड़ ने कहा था कि अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं। पढ़ें पूरी खबर… 6. MP के जबलपुर में कारोबारी की जिम में हार्ट अटैक से मौत; अचानक गिरे, फिर नहीं उठे मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिम में एक्सरसाइज कर रहे कारोबारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक का नाम यतीश सिंघई (उम्र 51 वर्ष) है। यतीश रोजाना करीब एक से डेढ़ घंटे तक जिम में एक्सरसाइज करते थे। शुक्रवार सुबह वे अचानक नीचे गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीने में दर्द था, फिर भी एक्सरसाइज की: यतीश के ट्रेनर ने बताया कि सुबह जब वह जिम आए थे, उस दौरान उनको हल्का-हल्का सीने में दर्द हो रहा था, तब उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। यह भी कहा था कि आज एक्सरसाइज न करें और ज्यादा वजन भी न उठाए। इसके बाद भी वह हैवी वेट से प्रेक्टिस कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… 7. पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया; चहल, यानसन, अर्शदीप और बरार को 2-2 विकेट पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL के 34वें मैच में 5 विकेट से हरा दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के कारण मैच 14-14 ओवर का खेला गया। पंजाब ने बॉलिंग चुनी। RCB ने 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। पंजाब ने 12.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। वाधेरा ने 19 गेंद पर 33 रन बनाए: पंजाब से युजवेंद्र चहल, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट लिए। नेहल वाधेरा ने 19 गेंद पर 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। बेंगलुरु से टिम डेविड ने फिफ्टी लगाई। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… औरंगजेब समझकर बहादुर शाह जफर की पेंटिंग पर कालिख पोती यूपी के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब की तस्वीर समझकर एक पेटिंग पर कालिख पोत दी। उन्होंने इसपर अपने संगठन का नाम भी लिखा। कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम आक्रांताओं की तस्वीरें हटाने की मांग की थी। DRM पुष्पेश रमन त्रिपाठी ने बताया कि ये पेंटिंग तो औरंगजेब की है ही नहीं, बल्कि बहादुर शाह जफर की है। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज मिथुन राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। कन्या राशि वाले नौकरीपेशा लोगें के प्रमोशन के योग हैं। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
Related Posts
राजस्थान में बारिश, पुणे में पानी में गाड़ियां बहीं:MP में दो दिन बाद मानसून की एंट्री; UP सहित 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मध्य प्रदेश में 16 जून तक मानसून की एंट्री हो सकती है।…
शारदेय नवरात्र- नैना देवी के कपाट रात 2 बजे खुले:मिर्जापुर के विंध्यवासिनी धाम में हजारों की भीड़; कोलकाता में बांग्ला भाषा थीम पर सजे पंडाल
पूरे देश में सोमवार से शारदेय नवरात्र की शुरुआत हो गई है। सुबह से ही देवी मंदिरों में पूजा-पाठ की…
भारत बनाएगा अमेरिका-रूस-इजराइल जैसी स्पेशल फोर्स:ये दुश्मन के घर में भी घुसकर मारेगी; जॉइंट वॉर थ्योरी का ब्लूप्रिंट तैयार
सैन्य बलों की एलीट कमांडो फोर्स का संयुक्त युद्ध सिद्धांत बनाया गया है। यह साझा दस्तावेज सेना की स्पेशल फोर्स,…