मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले, सिधु जल समझौता रद्द; वाड्रा बोले- आतंकियों को लगता है मुस्लिमों को दबाया जा रहा

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी रही। भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए 5 बड़े फैसले लिए। भारत ने 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता भी सस्पेंड कर दिया है। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में… ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. पहलगाम हमला- पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले, सिंधु जल समझौता रोका, अटारी बॉर्डर बंद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए हैं। ये फैसले प्रधानमंत्री आवास में कैबिनेट बैठक में लिए गए। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ, NSA अजित डोभाल शामिल हुए। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में थे, जहां उन्होंने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने बैसरन घाटी का हवाई दौरा भी किया। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे।
पढ़ें पूरी खबर… 2. पहलगाम अटैक में 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी शामिल, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने स्केच जारी किए सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। अटैक में 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर संदिग्ध आतंकियों के फोटो भी वायरल हैं, लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हुई है। सेना या सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तस्वीर नहीं जारी की गई है। हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में: इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। सेना ने बुधवार देर रात उरी सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ कर रहे 2 आतंकियों को मार गिराया। JK पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने वाले को ₹20 लाख के इनाम का ऐलान किया है।
पढ़ें पूरी खबर… 3. अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने ताजमहल देखा, जयपुर में सिटी पैलेस दौरा रद्द; पहलगाम हमले की वजह से फैसला अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आगरा में ताजमहल देखा। पत्नी उषा और बच्चों के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाईं। इसके बाद वेंस को जयपुर के सिटी पैलेस जाना था, लेकिन यह दौरा रद्द कर दिया गया। माना जा रहा है कि इसकी वजह पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है। वेंस आज सुबह वॉशिंगटन रवाना हो गए।
पढ़ें पूरी खबर… 4. सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट वक्फ बोर्ड मेंबर बनने की 2 शर्तें रखीं, मुस्लिम होना अनिवार्य
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य वक्फ बोर्ड में नियुक्ति को लेकर अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने मेंबर बनने के लिए 2 शर्तें रखी हैं। पहली- व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से हो। दूसरी- संसद, राज्य विधानसभा या बार काउंसिल का एक्टिव मेंबर हो। अदालत ने कहा कि मेंबरशिप समाप्त होने पर वक्फ बोर्ड की सदस्यता अपने आप रद्द मानी जाएगी। मणिपुर हाईकोर्ट का फैसला पलटा: सुप्रीम कोर्ट मणिपुर हाईकोर्ट के उस फैसले को गलत बताया, जिसमें हाईकोर्ट ने कहा था कि कानून में स्पष्ट नहीं है कि बार काउंसिल से बाहर होने पर वक्फ बोर्ड की सदस्यता भी समाप्त हो जाएगी।
पढ़ें पूरी खबर… 5. 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹2,399 सस्ता हुआ, एक दिन पहले एक लाख रुपए कीमत थी
10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 2,399 रुपए कम होकर ₹96,085 हो गई है। इससे पहले 22 अप्रैल को सोने ने 1 लाख रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया था। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत आज ₹1,006 बढ़कर ₹96,613 प्रति किलो हो गई है। इस साल ₹19,923 महंगा हो चुका है सोना: इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,923 रुपए बढ़कर 96,085 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 10,596 रुपए बढ़कर 96,613 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।
पढ़ें पूरी खबर… 6. मुंबई ने लगातार चौथा मैच जीता, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में पहुंचे मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार चौथा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में एंट्री कर ली है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए। मुंबई ने 3 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। मैच के हाईलाइट्स:हैदराबाद से हेनरिक क्लासन ने 71 और अभिनव मनोहर ने 43 रन बनाए। मुंबई से ट्रेंट बोल्ट ने 4 और दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 70 और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन बनाए। 16वें ओवर की चौथी बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने विनिंग चौका लगाया।
पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… जिस महिला के मर्डर का आरोप वो जिंदा मिली
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला की हत्या के आरोप में 7 साल से कैद शख्स को जमानत दी। दरअसल शव की पहचान जिस महिला के तौर पर हुई थी, वह कुछ वक्त बाद जिंदा मिली। मामले पर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई। बरामद लाश की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
पढ़ें पूरी खबर… 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मिथुन और वृश्चिक राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा। कर्क राशि वालों को एक्स्ट्रा इनकम होने की संभावना है। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *