जींद में मुर्गे सप्लायर के 5 करोड़ 51 लाख 38 हजार 978 रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के थोक व्यापारी ने इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ नरवाना सदर थाना पुलिस में शिकायत दी थी। पुलिस की जांच में सदर बाजार दिल्ली निवासी मुसा कुरैशी का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। नागलोई दिल्ली निवासी राकेश मलिक ने 9 मई 2023 को नरवाना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पोल्ट्री फार्मरों से मुर्गे खरीदकर कमीशन पर दिल्ली की मार्केट में थोक व्यापारियों को बेचने का काम करता है। इसके लिए नरवाना के नए बस स्टैंड के पास कार्यालय खोला हुआ है। शुरुआत में पेमेंट समय पर की, इसके बाद रोकने लगे वर्ष 2021 में उसके संपर्क में दिल्ली में मुर्गा मार्केट के 16 थोक व्यापारी संपर्क में आए। शुरुआत में आरोपी माल लेकर पेमेंट ठीक देते रहे, जब विश्वास हो गया तो आरोपियों ने थोड़ी-थोड़ी करके पेमेंट रोकनी शुरू कर दी। जब भी वह रुपए के लिए दबाव डालता तो थोड़ी बहुत पेमेंट दे देते, लेकिन जब वह राशि लाखों में पहुंच गई। अब आरोपी रुपए देने से मना कर रहे हैं। आरोपियों ने बकाया राशि के चेक भी दिए, लेकिन वह खाते बंद मिले। उसने बताया कि सदर बाजार दिल्ली निवासी मुसा कुरैशी ने 55 लाख 78 हजार 763 रुपए, स्वरूप नगर दिल्ली निवासी इस्लाम ने 15 लाख 58 हजार 414 रुपए, पुराना बाजार हापुड़ उत्तरप्रदेश निवासी मोहम्मद अरसद ने चार लाख रुपए की पेमेंट नहीं की। पुलिस ने 16 व्यापारियों के खिलाफ केस किया था दर्ज कुरैश नगर ईदगाह दिल्ली निवासी अल्तमस ने 74 लाख 99 हजार 176 रुपए, प्रेम नगर दिल्ली निवासी राकेश मलिक ने 26 लाख 60 हजार रुपए, रेलवे कालोनी जींद निवासी अमित ने 11 लाख 36 हजार 496 रुपए, नार्थ दिल्ली निवासी मोहम्मद कादिर ने 15 लाख रुपए, राजीव नगर दिल्ली निवासी संदीप ने 47 लाख 93 हजार 193 रुपए के मुर्गे लेकर उसकी पेमेंट हड़प ली थी। इसके अलावा मोहम्मद क्यूम, अतीक अहमद, खलीक अहमद, जोगेंद्र कुमार, सुरजीत, रजत, प्रदीप मान, अक्षय व अन्य ने उसके लाखों रुपए की ठगी की है। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। पुलिस जांच के दौरान सदर बाजार दिल्ली निवासी मुसा कुरैशी का नाम सामने आया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Related Posts
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:वक्फ कानून लागू, बंगाल में हिंसा; महाराष्ट्र- बच्ची से रेप, गला काटा; अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया; और बहुत कुछ
नमस्कार, कल की बड़ी खबर वक्फ कानून से जुड़ी रही। यह कानून पूरे देश में लागू हो गया है। दूसरी…
डीटीपी इंफोर्समेंट की बड़ी कार्रवाई:सुनपेड व मलेरना गांव में 14 एकड़ में डेवलप की जा रहीं तीन अवैध कालोनियां ध्वस्त, सभी निर्माण जमींदोज
डीटीपी इंफोर्समेंट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुनपेड और मलेरना गांव में 14 एकड़ में डेवलप की जा रहीं तीन…
पंजाब के स्कूलों पर सियासत तेज:भाजपा बोली- शिक्षकों को AAP का वॉलंटियर बनाया, सिसोदिया बोले- दिल्ली के स्कूलों की चिंता करें
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज (सोमवार को) नवांशहर में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया। इस मौके पर…