मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पहलगाम हमला– सरकार ने सुरक्षा में चूक मानी; PAK ने धमकी दी; पाकिस्तानी सैनिकों ने BSF जवान को पकड़ा; और बहुत कुछ

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पहलगाम अटैक के बाद भारत की कार्रवाई की रही। पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी समझौते सस्पेंड करने की धमकी दी है। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में… ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. पहलगाम हमला: सरकार ने सुरक्षा में चूक मानी; भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड कर दिल्ली में केंद्र सरकार ने पहलगाम मामले पर सर्वदलीय बैठक की। सरकार ने माना कि सुरक्षा चूक की वजह से आतंकी हमला हुआ। सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल गांधी ने बताया कि हर एक्शन पर सरकार को पूरा सपोर्ट है। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड कर दी है। इंडियन एयरफोर्स के राफेल और सुखोई विमानों ने सेंट्रल सेक्टर में ‘आक्रमण’ नाम का एयर एक्सरसाइज किया। पहलगाम हमले से जुड़े अहम अपडेट्स… पढ़ें पूरी खबर… 2. PAK ने भारत को समझौते रद्द करने की धमकी दी; इस्लामाबाद में इंडियन हाईकमीशन के बाहर हंगामा पाकिस्तान ने भारत के साथ शिमला समझौते सहित सभी द्विपक्षीय समझौते सस्पेंड करने की धमकी दी। पाकिस्तान ने कहा कि सिंधु जल समझौते को रोकना, जंग की तरह माना जाएगा। वहीं इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन के बाहर भीड़ ने हंगामा किया और भारत विरोधी नारे लगाए। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ और क्या फैसले लिए… पढ़ें पूरी खबर… 3. PM मोदी बोले- आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आया, कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी बिहार के मधुबनी पहुंचे PM मोदी ने अपने भाषण में पहलगाम हमले का जिक्र किया। मोदी ने कहा- पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। मैं पूरी दुनिया से कहता हूं कि भारत हर आतंकी को धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेगा और सजा देगा। 60 दिन में बिहार का दूसरा दौरा: बीते 60 दिनों में PM मोदी दूसरी बार बिहार पहुंचे। ₹13,480 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। इससे पहले वे 24 फरवरी 2025 को भागलपुर पहुंचे थे। भागलपुर में उन्होंने बिहार के लिए 24 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च किए थे। राज्य में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 4. पाकिस्तानी सैनिकों ने BSF जवान को पकड़ा: AK-47 भी छीनी, आंखों में पट्‌टी बांध फोटो जारी की पाकिस्तानी सैनिकों ने पंजाब बॉर्डर पर BSF जवान को हिरासत में लिया। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया ने जवान की 2 फोटो जारी की। एक फोटो में आंख पर पट्‌टी बांधी गई है तो दूसरी में BSF जवान AK-47 और पानी की बोतल के साथ खड़ा है। JK में तीसरा एनकाउंटर, एक जवान शहीद: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 24 घंटे में लगातार तीसरा एनकाउंटर चल रहा है। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के 4 मददगारों को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें पूरी खबर… 5. फिलिस्तीन राष्ट्रपति ने हमास को ‘कुत्ते की औलाद’ कहा, बोले- बंधकों को रिहा करो फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास को कुत्ते की औलाद कहा। अब्बास ने कहा, ‘हर रोज सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं। हमास अमेरिकी बंधकों को रिहा क्यों नहीं कर रहा। हमास बंधकों को रिहा करे ताकि इजराइल को जंग जारी रखने का बहाना न मिले। हमास की कैद में 58 बंधक: इजराइल का मानना है कि अभी 58 बंधक हमास की कैद में हैं, जिनमें से 34 की मौत हो चुकी है। 7 अक्टूबर 2024 से शुरू हुए इजराइल-हमास जंग में 51,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। 1 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। गाजा में 91% लो भुखमरी के शिकार हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 6. IPL 2025: बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया; RCB की होमग्राउंड पर पहली जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन का पहला मैच जीता। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया। RCB ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। मैच के हाईलाइट्स: बेंगलुरु से विराट कोहली ने 70, देवदत्त पडिक्कल ने 50 और फिलिप साल्ट ने 26 रन बनाए। राजस्थान से संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए। राजस्थान से यशस्वी जायसवाल ने 49 और ध्रुव जुरेल ने 47 रन बनाए। बेंगलुरु से क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट लिए।
पढ़ें पूरी खबर…
🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… लगातार 2 दिन तक तैराकी का रिकॉर्ड पोलैंड की कैरोलिना ने 25 मीटर के स्विमिंग पूल में 48 घंटे तक लगातार तैरकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने बिना सोये और पूल से बाहर निकले 145 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की। कैरोलिना पिछले 17 सालों से तैराकी कर रही हैं और 2 बार ओलिंपिक में शामिल हुई हैं। 📸 फोटो जो खुद में खबर है
🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज वृष राशि वालों की तरक्की का रास्ता खुलेगा। नई योजना शुरू करने के लिहाज से मेष राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *