गुरुग्राम के सेक्टर 10 थाना क्षेत्र के हयातपुर गांव में 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव उसके बाथरूम से बरामद किया गया। मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान उसके मायके वालों ने विरोध भी किया और वे कुछ देर तक शव ले जा रही एम्बुलेंस के सामने भी खड़े रहे। दिल्ली के रोहिणी के राजापुर में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी संजना की शादी डेढ़ साल पहले हयातपुर निवासी हेमंत से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक ठीक चली। इसके बाद झगड़ा और मारपीट की शिकायत मिली। दो महीने पहले संजना के साथ मारपीट की गई। इसके बाद संजना अपने मायके में रहने लगी। कुछ दिन पहले ही आई थी ससुराल सुलह समझौते के बाद संजना वापस ससुराल गई थी। शुक्रवार दोपहर ससुराल के लोगों ने मायकेवालों को जानकारी दी कि संजना की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। ससुराल के लोग उन्हें निजी अस्पताल ले गए थे। इस पर मायकेवाले भी वहां पहुंच गए। परिवार वालों का आरोप है कि उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता था और उसका दहेज का सामान भी खराब बताकर तोड़ दिया था। शरीर पर चोट के निशान बताए उन्होंने पुलिस से गहनता से जांच करने और हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी। सेक्टर 10 थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं डाक्टरों का कहना है कि शरीर के कुछ हिस्सों पर चोटों के निशान मिले हैं। हालांकि अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता कि मौत की सही वजह क्या है। डाक्टरों ने बिसरा को जांच के लिए लैब भेज दिया है। केस दर्ज, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली इस बारे में सेक्टर 10 थाने के एसएचओ रामबीर ने बताया कि विवाहिता के मायके वालों की शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतका पहले से बीमार भी चल रही थी। मायकेवालों का कहना है कि वह बाथरूम में पड़ी मिली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
वायुसेना को जून के आखिर में तेजस Mk 1A मिलेगा:इस साल 12 जेट फाइटर बेड़े में शामिल होंगे; 2021 में ₹48 हजार करोड़ में सौदा हुआ था
ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही सप्ताह बाद वायुसेना के बेड़े में नया विमान आने जा रहा है। वायुसेना को इस…
गुरुग्राम में BJP उपाध्यक्ष के घर चोरी करने वाला जोरा:नेपाली नौकरों का गैंग, सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद टारगेट देता; दिल्ली एनकाउंटर में ढेर
दिल्ली एनसीआर में नेपाली नौकरों के भेष में लुटेरी गैंग चला रहा कुख्यात बदमाश भीम जोरा न केवल चोरी, लूट…
गुरुग्राम में हादसे में घायल युवक की दिल्ली में मौत:स्कूटी से खाटू श्यामजी जा रहे थे; गाड़ी ने मारी टक्कर, दोस्त गंभीर घायल
गुरुग्राम जिले में बिलासपुर के पास हाईवे पर हादसे में जख्मी युवक की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो…