नमो भारत ट्रेन गुरुवार को कॉरिडोर के आखिरी स्टेशन मोदीपुरम तक पहुंच गई। नमो भारत का शताब्दीनगर स्टेशन से मोदीपुरम तक ट्रायल रन शुरू हो गया है। जून महीने में मोदीपुरम से लोग नमो भारत द्वारा दिल्ली तक का सफर महज 55 मिनट में पूरा कर सकेंगे। इसी के साथ मेट्रो भी शहर में दौड़ने लगेगी। अब तक नमो भारत का न्यू अशोक नगर दिल्ली तथा सराय काले खां और मेरठ साउथ तथा शताब्दी नगर के बीच ट्रायल रन किए जा रहा था। गुरुवार को ट्रायल रन के दौरान नमो भारत ट्रेन को शताब्दी नगर से बेगमपुल होते हुए मोदीपुरम स्टेशन तक चलाया गया। ट्रायल के दौरान नमो भारत की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इस कॉरिडोर पर मेरठ में अंडरग्राउंड सेक्शन का पहला स्टेशन मेरठ सेंट्रल है, जहां केवल मेट्रो का स्टॉप होगा। ये स्टेशन फुटबॉल चौक के नजदीक है, जिसके बाद भैंसाली और बेगमपुल स्टेशन भी अंडरग्राउंड सेक्शन का हिस्सा बनाए गए हैं। बेगमपुल स्टेशन पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सेवाएं मिलेंगी। बाकी दोनों स्टेशनों पर केवल मेरठ मेट्रो का स्टॉप होगा। टैंक चौराहा (बेगमपुल के नजदीक) से फिर मेरठ में एलिवेटेड सेक्शन शुरू होता है, जिसमें एमईएस कॉलोनी, डौरली, मेरठ नॉर्थ और मोदीपुरम स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें से मोदीपुरम स्टेशन पर नमो भारत का स्टॉप होगा, बाकी तीन स्टेशन केवल मेरठ मेट्रो के रखे गए हैं। इससे पहले मेरठ साउथ से शताब्दी नगर तक नमो भारत के सफल ट्रायल रन किए गए। वहीं, मेरठ सेंट्रल तक के सेक्शन में मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन भी जारी है। मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है, जिसमें 18 किमी एलिवेटेड और 5 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड बनाया गया है। इसके लिए तीन अंडरग्राउंड समेत कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। मेरठ में मेरठ साउथ के बाद शताब्दी नगर, बेगमपुल (अंडरग्राउंड) और मोदीपुरम स्टेशनों पर नमो भारत व मेरठ मेट्रो दोनों की सेवाएं मिलेंगी। इन स्टेशनों को एक प्रमुख ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां से नमो भारत और मेट्रो के अलावा ऑटो, टैक्सी और बस तक की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वर्तमान में नमो भारत ट्रेन न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच 55 किलोमीटर के सेक्शन में परिचालित हो रही है। जिनमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ समेत 11 स्टेशन शामिल हैं। दिल्ली-मेरठ के बीच 82 किलोमीटर संपूर्ण नमो भारत कॉरिडोर के परिचालित होने से ये दूरी महज 55 मिनट में पूरी हो जाएगी। मेरठ मेट्रो समेत इस पूरी परियोजना को जून तक संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है।
Related Posts
देश के 27 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट:मध्य प्रदेश में तापमान 10°C तक गिरा, राजस्थान के 18 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित देश के 27 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:ट्रम्प की धमकी- भारत में आईफोन मत बनाओ; राहुल के 3 सवाल; सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- स्टूडेंट्स कोटा में ही क्यों सुसाइड कर रहे
नमस्कार, कल की बड़ी खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान की रही, उन्होंने एपल को धमकी दी है कि…
गुरुग्राम में BJP उपाध्यक्ष के घर चोरी करने वाला जोरा:नेपाली नौकरों का गैंग, सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद टारगेट देता; दिल्ली एनकाउंटर में ढेर
दिल्ली एनसीआर में नेपाली नौकरों के भेष में लुटेरी गैंग चला रहा कुख्यात बदमाश भीम जोरा न केवल चोरी, लूट…