गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत हो गई। घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास की है। मृतक की पहचान पुणे निवासी पवन प्रकाश पाठक(32) के रूप में हुई है। उनकी पत्नी ऋचा शांडिल्य और कार चालक अखिलेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। पवन की शादी दो महीने पहले बेतिया के ऋचा शांडिल्य (30) से हुई थी। गुरुवार को दोंगा का रस्म पूरा करने के बाद वे किराए की कार से गोरखपुर जा रहे थे। वहां से उन्हें बस से दिल्ली जाना था। पत्नी भी सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं। हादसे के बाद की तीन तस्वीरें देखिए घटना के बाद फरार हुए ट्रक को बेतिया पुलिस ने पकड़ लिया है। एसआई मंगल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। ——————— ये खबर भी पढ़ें कार-बाइक की टक्कर से वकील समेत 2 की मौत:हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर गाड़ी पलटी, दूसरी लेन में जाकर मोटरसाईकल से टकराई हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर कार बेकाबू होकर पलट गई। कार पलटते हुए दूसरी लेन में जाकर बाइक सवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार और कार चालक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बाइक सवार की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी वकील कौशल किशोर सिंह के रूप में हुई। वे कोर्ट में होने वाले चुनाव में वोट डालने जा रहे थे। कार चालक की पहचान हाजीपुर स्टेशन रोड निवासी मनोज पासवान के बेटे विशाल उर्फ गोलू (22) के रूप में हुई। वह सराय की तरफ जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पूरी खबर पढ़े
Related Posts
दिल्ली में जलभराव पर पूर्व सीएम ने भाजपा को घेरा:यहीं 4 इंजन वाली सरकार का है कमाल, क्या कर रही हैं मुख्यमंत्री जी
दिल्ली में सुबह से ही कई इलाकों में बारिश हो रही है, जिसके चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति…
CJI सूर्यकांत बोले-कल डेढ़ घंटा टहला, तबीयत बिगड़ गई:दिल्ली में प्रदूषण चिंताजनक, हल निकालना होगा; सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई करने पर विचार
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ रही है और सांस लेने में दिक्कत हो रही…
प्रियंका बोलीं- जज तय नहीं करेंगे कौन सच्चा भारतीय:सेना पर बयान को लेकर SC ने कहा- राहुल सच्चे भारतीय होते तो ऐसा न कहते
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में कहा, ‘माननीय जजों का पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये…