गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत हो गई। घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास की है। मृतक की पहचान पुणे निवासी पवन प्रकाश पाठक(32) के रूप में हुई है। उनकी पत्नी ऋचा शांडिल्य और कार चालक अखिलेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। पवन की शादी दो महीने पहले बेतिया के ऋचा शांडिल्य (30) से हुई थी। गुरुवार को दोंगा का रस्म पूरा करने के बाद वे किराए की कार से गोरखपुर जा रहे थे। वहां से उन्हें बस से दिल्ली जाना था। पत्नी भी सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं। हादसे के बाद की तीन तस्वीरें देखिए घटना के बाद फरार हुए ट्रक को बेतिया पुलिस ने पकड़ लिया है। एसआई मंगल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। ——————— ये खबर भी पढ़ें कार-बाइक की टक्कर से वकील समेत 2 की मौत:हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर गाड़ी पलटी, दूसरी लेन में जाकर मोटरसाईकल से टकराई हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर कार बेकाबू होकर पलट गई। कार पलटते हुए दूसरी लेन में जाकर बाइक सवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार और कार चालक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बाइक सवार की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी वकील कौशल किशोर सिंह के रूप में हुई। वे कोर्ट में होने वाले चुनाव में वोट डालने जा रहे थे। कार चालक की पहचान हाजीपुर स्टेशन रोड निवासी मनोज पासवान के बेटे विशाल उर्फ गोलू (22) के रूप में हुई। वह सराय की तरफ जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पूरी खबर पढ़े
Related Posts
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 15 ब्रह्मोस दागीं:पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाया; रक्षामंत्री राजनाथ आज भुज एयरफोर्स स्टेशन जाएंगे
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी एयरबेसों पर 15 ब्रह्मोस दागी थीं। न्यूज एजेंसी ANI से ये बात डिफेंस एस्टैबलिशमेंट…
EVM पर अब कैंडिडेट्स के रंगीन फोटो लगेंगे:नाम भी बड़े अक्षरों में लिखा जाएगा, ताकि वोटर आसानी से पढ़ सकें; बिहार चुनाव से शुरुआत
EVM बैलेट पेपर पर अब उम्मीदवारों के रंगीन फोटो होंगे। इसके अलावा प्रत्याशियों की नंबरिंग और उनका फॉन्ट साइज भी…
ऑपरेशन सिंदूर-विदेश से लौटे डेलिगेशन आज PM मोदी से मिलेंगे:दुनियाभर में हुई बातचीत की जानकारी देंगे; 59 सांसदों को 33 देशों में भेजा था
ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख दुनिया को बताने गए ऑल-पार्टी डेलिगेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज…