मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी बोले- अब न्यूक्लियर धमकी नहीं सहेंगे; ट्रम्प बोले- हमने परमाणु जंग रुकवाई; भारत-पाकिस्तान की बातचीत, बॉर्डर से जवान घटाने पर सहमति

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पीएम मोदी के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन की रही। दूसरी खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़ी है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग रोकी। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में.. ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. PM मोदी बोले- पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ स्थगित, हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे PM मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है। पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे। मोदी के संबोधन की बड़ी बातें… पढ़ें पूरी खबर… 2. भारत-पाकिस्तान के DGMO में बातचीत पूरी: बॉर्डर एरिया से जवान घटाने और हमले रोकने पर बात भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति के बाद 12 मई को दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMOs) के बीच पहले दौर की चर्चा हुई। भारतीय सेना के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि दोनों पक्ष बॉर्डर और फॉरवर्ड एरिया पर सैनिकों को संख्या घटाने पर विचार करें। साथ ही किसी भी तरह का हमला न करें। 3 राज्यों में फिर देखे गए थे ड्रोन: सीजफायर के बाद लगातार तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन दिखे। सोमवार की रात करीब 9 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा, पंजाब के जालंधर, पठानकोट और राजस्थान के बाड़मेर में ड्रोन नजर आए। सांबा और पाठनकोट में भारतीय एयर डिफेंस ने ड्रोन को मार गिराया। पढ़ें पूरी खबर… 3. एयरस्ट्राइक पर एयरमार्शल बोले- आतंकियों के खिलाफ लड़ाई को पाकिस्तानी सेना ने अपना बना लिया पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आर्मी से DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नेवी से वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयरफोर्स से एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जानकारी दी। एयर मार्शल भारती ने कहा, हमारी लड़ाई आतंकियों के खिलाफ थी। पाकिस्तानी सेना ने इसे अपना बना लिया। सेना के प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें… पढ़ें पूरी खबर… 4. ट्रम्प बोले- हमने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग रोकी: दोनों देशों को समझाया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली परमाणु जंग रोक दी है। दोनों देशों के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं, इससे एक भीषण परमाणु जंग छिड़ सकती थी। लाखों लोग मारे जा सकते थे। ट्रम्प बोले- ट्रेड वॉर बंद करने की धमकी दी: ट्रम्प ने कहा- मैंने दोनों से कहा कि चलिए इसे रोकते हैं। अगर आप इसे रोकते हैं, तो हम व्यापार कर रहे हैं। अगर आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे। लोगों ने कभी भी बिजनेस का उस तरह से इस्तेमाल नहीं किया जैसा मैंने किया। पढ़ें पूरी खबर… 5. सीजफायर के 43 घंटे बाद 32 एयरपोर्ट्स खुले: तीन दिन में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुई थीं भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 43 घंटे बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए हैं। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। 32 एयरपोर्ट्स के लिए एयरलाइन सर्विसेज 9 मई से 15 मई की सुबह तक बंद की गई थीं। तीन दिनों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुईं: एयरलाइनों की तरफ से पिछले तीन दिनों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं। कई एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को फुल रिफंड या फ्लाइट रिशेड्यूल का ऑप्शन दिया था। भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई तक संघर्ष चला। पढ़ें पूरी खबर… 6. IPL 17 मई से फिर शुरू होगा: 6 वेन्यू पर मुकाबले, फाइनल 3 जून को होगा IPL 2025 17 मई से फिर शुरू होगा। 6 वेन्यू पर लीग स्टेज के बचे हुए 13 मैच होंगे। प्लेऑफ स्टेज 29 मई से खेला जाएगा, 3 जून को फाइनल होगा। BCCI ने सोमवार रात 10:30 बजे सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी दी। पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण 9 मई को IPL सस्पेंड करना पड़ा था। बेंगलुरु-कोलकाता मैच से होगी शुरुआत: 17 मई को RCB और KKR के बीच बेंगलुरु में पहला मैच होगा। जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में बाकी मुकाबले खेले जाएंगे। 27 मई को लीग स्टेज खत्म होगा। 18 और 25 मई को रविवार के दिन 2 डबल हेडर खेले जाएंगे। यानी 11 दिन में लीग स्टेज के 13 मैच होंगे। पढ़ें पूरी खबर… 7. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा: BCCI ने लिखा- थैंक्यू विराट, एक युग का अंत विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा- टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वो पाठ सिखाए जो जिंदगीभर मुझे याद रहेंगे। BCCI ने विराट कोहली को थैंक यू कहा। बोर्ड ने लिखा – टेस्ट क्रिकेट में एक युग समाप्त हो गया है, लेकिन विरासत जारी रहेगी। टेस्ट में पिछला प्रदर्शन खराब था: दिसंबर/जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में विराट का प्रदर्शन बेहतर नहीं था। उन्होंने इस सीरीज में 23.75 की औसत से रन बनाए थे। वहीं 8 में से 7 बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए। BGT में कोहली ने 9 पारियों में 190 रन बनाए। इनमें सिर्फ एक शतक शामिल था। विराट टेस्ट में 10 हजार रन से चूके: विराट ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं। अब कोहली सिर्फ वनडे खेलते नजर आएंगे। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… 1962 में लापता हुई महिला करीब 60 साल बाद जिंदा मिली 1962 में अमेरिका के विस्कॉन्सिन से लापता हुईं 20 साल की ऑड्री बैकेबर्ग करीब 60 साल बाद दूसरे राज्य में सुरक्षित मिली। वह घरेलू हिंसा से तंग आकर घर छोड़कर चली गई थीं। आखिरी बार उन्हें रीड्सबर्ग में काम करते देखा गया था। परिवार को लगा कि वह नहीं रहीं। हाल ही में एक जासूस ने एक वेबसाइट पर बहन की प्रोफाइल से उनके जिंदा होने का सुराग पाया। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि के लोगों की कोई समस्या हल हो सकती है। मिथुन राशि के लोगों की योजनाएं सफल होंगी।​​​​​​ जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *