मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:ऑपरेशन सिंदूर के नए VIDEO; भारत में हमलों का मास्टरमाइंड आतंकी पाकिस्तान में ढेर; CJI को रिसीव करने नहीं पहुंचे चीफ सेक्रेटरी-DGP

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर ऑपरेशन सिंदूर की रही, सेना ने इससे जुड़े नए वीडियो जारी किए हैं। वहीं ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पंजाब-हरियाणा से 11 दिन में 7 जासूस पकड़े जा चुके हैं। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में… ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. ऑपरेशन सिंदूर के नए VIDEO, सेना बोली- जिन चौकियों से गोली चली, हमने उन्हें मिट्टी में मिला दिया इंडियन आर्मी की वेस्टर्न कमांड ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े 3 नए वीडियो जारी किए। आर्मी ने बताया कि 10 मई को पाकिस्तान की जिन चौकियों ने सीजफायर का उल्लंघन किया था, उन्हें जवाबी कार्रवाई में मिट्टी में मिला दिया गया। दूसरे वीडियो में पश्चिमी कमान के कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों से मुलाकात करते दिख रहे हैं। वहीं तीसरे वीडियो में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल को नाकाम करते दिख रहे हैं। DGMO ने राहुल के आरोप खारिज किए: DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने राहुल गांधी के विदेश मंत्री पर लगाए आरोपों को खारिज किया है। ले. जनरल घई ने कहा, ‘ऑपरेशन शुरू होने के बाद हमने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि हम आतंक के अड्डों पर हमला करेंगे। पाकिस्तान ने बातचीत से इनकार कर दिया और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी।’ राहुल ने शनिवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा था, ‘हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को जानकारी देना अपराध है। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से माना है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए।’
पढ़ें पूरी खबर… 2. पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी यूट्यूबर; ओडिशा की यूट्यूबर के भी घर पहुंची पुलिस जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी। हरियाणा पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। पुलिस ने ज्योति से जुड़ी ओडिशा की एक यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ की। 11 दिन में 7 जासूस गिरफ्तार: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पंजाब और हरियाणा से 11 दिन में 7 पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं। सबकी उम्र 20 से 35 साल के बीच है। पहले 8 मई को मालेरकोटला में 2 जासूस पकड़े गए। 13 मई को पानीपत से नोमान इलाही गिरफ्तार हुआ। इसके बाद पुलिस ने हिसार, नूंह, कैथल और जालंधर से जासूस गिरफ्तार किए।
पढ़ें पूरी खबर… 3. CJI को रिसीव करने नहीं पहुंचे चीफ सेक्रेटरी-DGP; जस्टिस गवई बोले- महाराष्ट्र के बड़े अफसर प्रोटोकॉल नहीं मानते चीफ जस्टिस बीआर गवई ने मुंबई में प्रोटोकॉल न मिलने पर नाराजगी जताई। चीफ सेक्रेटरी, DGP और मुंबई के पुलिस कमिश्नर उन्हें रिसीव करने नहीं पहुंचे थे। CJI ने कहा- मैं इस बात से निराश हूं कि महाराष्ट्र के बड़े अफसर प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते। न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका ये तीनों लोकतंत्र के पिलर हैं। इन सभी को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। बार काउंसिल के कार्यक्रम में गए थे: महाराष्ट्र-गोवा बार काउंसिल ने मुंबई में CJI का सम्मान समारोह रखा था। इसी दौरान जस्टिस गवई ने कहा कि जब किसी संस्था का प्रमुख पहली बार राज्य में आ रहा हो, खासकर जब वह भी उसी राज्य का हो, तो उन्हें खुद ही सोचना चाहिए कि जो व्यवहार किया गया वह सही था या नहीं।
पढ़ें पूरी खबर… 4. पाकिस्तान में लश्कर आतंकी सैफुल्लाह मारा गया, अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी लश्कर-ए-तैयबा और जमात का आतंकी रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मारा गया। उसे अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी। सैफुल्लाह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा उर्फ बाबाजी का सहयोगी था। वह नेपाल में लश्कर के मॉड्यूल पर काम कर रहा था और भारत में आतंकियों की घुसपैठ और आर्थिक मदद जुटाने जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहा था। RSS मुख्यालय पर हमले की साजिश का मास्टरमाइंड था: सैफुल्लाह 2006 में नागपुर के RSS मुख्यालय पर हुए हमले में शामिल था। इसके अलावा 2008 में उत्तर प्रदेश के रामपुर में CRPF कैंप पर हुए आतंकी हमले और 2005 IISC बेंगलुरु पर हमले की साजिश का मास्टरमाइंड था।
पढ़ें पूरी खबर… 5. रूस का यूक्रेन पर 3 साल में सबसे बड़ा ड्रोन हमला, यूक्रेन का दावा- 273 ड्रोन दागे रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर 273 ड्रोन्स से हमला किया। यूक्रेन की एयरफोर्स के मुताबिक यह 3 साल में रूस का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था। हमले में एक यूक्रेनी महिला की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे समेत 3 लोग घायल हुए हैं। पुतिन बोले- जंग की वजह को खत्म करना मकसद: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि उनका मकसद रूस-यूक्रेन जंग की वजह को खत्म करना है। पुतिन ने यह बयान रूस-यूक्रेन जंग रोकने पर हुई बातचीत के 2 दिन बाद दिया। इस्तांबुल शहर में 16 मई को रूस-यूक्रेन के बीच जंग रोकने को लेकर पहली बातचीत हुई थी। दोनों देशों में जंग रोकने को लेकर सहमति नहीं बन पाई। पढ़ें पूरी खबर… 6. गाजा में इजराइल की एयरस्ट्राइक- एक दिन में 140 की मौत, 2 महीने बाद सबसे बड़ा हमला इजराइली सेना ने रविवार को गाजा में हवाई हमले किए, जिसमें 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। पिछले 2 महीनों में यह इजराइल का सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले 18 मार्च को इजराइल के हमले में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। बीते 4 दिनों से गाजा पट्टी में इजराइल ने हमले तेज कर दिए हैं। इन 4 दिनों में अब तक लगभग 400 लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल का मिलिट्री ऑपरेशन जारी: इजराइल ने गाजा पर कंट्रोल के लिए 5 मई को ‘गिदोन चैरियट्स’ मिलिट्री ऑपरेशन की शुरुआत की थी। इजराइल का कहना है कि वह तब तक अपना ऑपरेशन जारी रखेगा, जब तक हमास खत्म नही हो जाता। इजराइल ने मार्च 2025 में गाजा के अंदर फूड और फ्यूल सप्लाई रोकने का फैसला किया था। इजराइली सरकार ने दावा किया था कि इससे हमास कमजोर होगा।
पढ़ें पूरी खबर… 7. मेक्सिकन नेवी का शिप न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया, VIDEO:19 लोग घायल, 2 की मौत अमेरिका के न्यूयॉर्क में मेक्सिकन नेवी का ट्रेनी शिप कुआउतेमोक ईस्ट रिवर पर बने ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया। शनिवार शाम हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, 19 लोग घायल हो गए। कुआउतेमोक पर 277 क्रू मेंबर थे। यह जहाज न्यूयॉर्क में एक फ्रेंडली टूर पर आया था। हादसे की वजह: ब्रिज के डेक की ऊंचाई 127 फीट थी, जबकि जहाज के टावर (मस्तूल) की ऊंचाई 158 फीट। जहाज और ब्रिज के डेक की ऊंचाई में करीब 31 फीट का अंतर था, यही हादसे की वजह बना। इस जहाज को 254 दिन की यात्रा में से 170 दिन समुद्र में बिताने थे।
पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… कान्स फिल्म फेस्टिवल में पंहुचा बर्ड मैन फ्रांस में हुए 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में एक व्यक्ति कोंडोर बर्ड जैसी ड्रेस पहन कर पहुंचा। पंख और चोंच वाला ये पहनावा डॉक्यूमेंट्री ‘आई लव पेरु’ से जुड़ा था। ये डॉक्यूमेंट्री कांस के क्लासिक सेक्शन में दिखाई जा रही है। पेरू में कोंडोर को स्वर्ग और धरती के बीच का कनेक्शन माना जाता है। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज कर्क राशि वालों की इनकम बढ़ सकती है। कन्या राशि वालों की प्रॉपर्टी में बड़ी डील हो सकती है। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *