मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:ट्रम्प की धमकी- भारत में आईफोन मत बनाओ; राहुल के 3 सवाल; सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- स्टूडेंट्स कोटा में ही क्यों सुसाइड कर रहे

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान की रही, उन्होंने एपल को धमकी दी है कि वह भारत में आईफोन न बनाए। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार से पूछा कि स्टूडेंट्स कोटा में क्यों सुसाइड कर रहे हैं। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में… ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. ट्रम्प ने एपल से कहा- भारत में आईफोन मत बनाओ, ऐसा किया तो 25% टैरिफ लगाएंगे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एपल को फिर धमकी दी। ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, मैंने बहुत पहले एपल के CEO टिम कुक को बता दिया था कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन यहीं बनने चाहिए। ना कि भारत या किसी अन्य देश में। अगर ऐसा नहीं होता है, तो एपल को कम से कम 25% टैरिफ देना होगा। ट्रम्प की इस धमकी के बाद एपल का शेयर 4% गिरकर 193 डॉलर पर आ गया। अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में बन रहे: एपल के CEO टिम कुक ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया था कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में बन रहे हैं। कुक ने कहा कि भारत अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले आईफोन्स का कंट्री ऑफ ओरिजिन बन जाएगा। एयरपॉड्स, एपल वॉच जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी ज्यादातर वियतनाम में बनाए जा रहे हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 2. फ्लाइट के टेक ऑफ-लैंडिंग के वक्त खिड़कियां बंद रहेंगी, देश के 4 एयरपोर्ट्स पर नियम लागू
भारत सरकार ने देश के 4 एयरपोर्ट्स पर टेक ऑफ-लैंडिंग के वक्त फ्लाइट की खिड़कियां बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और जैसलमेर एयरपोर्ट पर लागू होगा। इन डिफेंस एयरपोर्ट्स का इस्तेमाल कॉमर्शियल फ्लाइट्स के लिए होता है। पढ़ें पूरी खबर… 3. राहुल ने विदेश मंत्री जयशंकर से 3 सवाल पूछे; बोले- भारत की विदेश नीति ध्वस्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से 3 सवाल पूछे। साथ ही कहा कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। राहुल ने लिखा- क्या जयशंकर जी बताएंगे… BJP ने राहुल को निशान-ए-पाकिस्तान बताया: BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल को निशान-ए-पाकिस्तान बताया। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर राहुल गांधी की टिप्पणी को इस्लामाबाद भारत को बदनाम करने के लिए कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर जारी है। इसलिए गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करके देश की सुरक्षा को खतरे में डालना भी बंद करें।
पढ़ें पूरी खबर… 4. सरकार बोली- पाकिस्तान को फिर FATF की ग्रे लिस्ट में लाएंगे, 2022 में PAK इससे हट गया था
भारत सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान को फिर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में शामिल कराएंगे। FATF प्लेनरी (फैसले लेने वाली संस्था) की साल में 3 बैठकें फरवरी, जून और अक्टूबर में होती हैं। 2018 में पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाला गया था। 2022 में उसे बाहर कर दिया गया। भारत-पाक तनाव से जुड़े अहम अपडेट्स… पढ़ें पूरी खबर… 5. सुप्रीम कोर्ट की राजस्थान सरकार को फटकार, पूछा- स्टूडेंट्स कोटा में ही क्यों सुसाइड कर रहे
सुप्रीम कोर्ट ने कोटा में हो रहे स्टूडेंट्स सुसाइड के मामलों को गंभीर बताया और राजस्थान सरकार को फटकार लगाई। अदालत ने कहा- कोटा में इस साल अब तक 14 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं। आप एक राज्य के तौर पर इसे लेकर क्या कदम उठा रहे हैं? स्टूडेंट्स कोटा में ही क्यों आत्महत्या कर रहे हैं? एक राज्य के तौर पर क्या आपने इस पर कोई विचार नहीं किया? अगली सुनवाई 14 जुलाई को: सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी कोटा में छात्रा का शव मिलने और IIT खड़गपुर के छात्र के सुसाइड मामले की सुनवाई के दौरान की। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी।
पढ़ें पूरी खबर… 6. मंत्री शाह बोले- हाथ जोड़कर सबसे माफी मांगता हूं, कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी की थी आर्मी अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने वाले एमपी के मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी है। उन्होंने कहा- ‘ये मेरी भाषाई भूल थी। इसके लिए मैं बहन सोफिया कुरैशी और देशवासियों से माफी मांगता हूं।’ मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया है। मंत्री के खिलाफ SIT जांच जारी: मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर उन पर FIR हुई थी। शाह ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माफी को नामंजूर कर उनके खिलाफ स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई थी। 3 सदस्यीय SIT 28 मई तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी।
पढ़ें पूरी खबर… 7. 25 साल के गिल बन सकते हैं टेस्ट कप्तान, बुमराह भी रेस में, पर फिटनेस की वजह से पिछड़ सकते हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई और विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट से संन्यास लिया था। गिल के अलावा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत भी कप्तान बनने की रेस में हैं। बुमराह ने फिटनेस का हवाला देते हुए कप्तानी करने से मना कर दिया है। उनका इंग्लैंड में सभी मैच खेलना भी मुश्किल है। आज टीम का ऐलान संभव: शुभमन वनडे और टी-20 में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। शुभमन 25 साल के हैं और लगभग इसी उम्र में विराट ने भी कप्तानी संभाली थी। आज इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो सकता है। यह दौरा 20 जून से शुरू होगा। भारत को वहां 5 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी।
पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में हैं… 😲 खबर हटके… शख्स ने सेल्फी कैमरे से कोबरा की फोटो खींची उत्तराखंड में एक आदमी ने किंग कोबरा की सेल्फी ली। इस दौरान सांप ने फन फैलाकर पोज दिया। दरअसल यह कोबरा पहले आदमी के कमरे में घुसा फिर बिस्तर पर लेटे शख्स के ऊपर से निकल गया। इस दौरान शख्स बिल्कुल नहीं डरा। उसने सांप की वीडियो बनाई और इसमें अपना भी वीडियो रिकॉर्ड किया। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज वृष और वृश्चिक राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। कन्या राशि वालों के प्रमोशन की अच्छी संभावना है। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *