नवी मुंबई के घनसोली इलाके के MIDC बस डिपो में आज सुबह आग लग गई। इस हादसे में कम से कम तीन बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आज की अन्य बड़ी खबरें… दिल्ली पुलिस ने 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए, 4 किलो गांजा बरामद दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने मंगलवार को टैगोर गार्डन इलाके से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के नाम सुजीत कुमार (28) और बादल पंडित (26) हैं, जो बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालाजी स्विमिंग सेंटर के पास छापेमारी की, जहां आरोपियों के पास से 4 किलो से ज्यादा गांजा से भरा प्लास्टिक का बोरा बरामद किया गया। इनके खिलाफ राजौरी गार्डन थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गांजा कहां से आया और किस नेटवर्क से जुड़ा है। दिल्ली पुलिस की भाऊ गैंग के शूटर के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया दिल्ली के अलीपुर इलाके में मंगलवार रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और कुख्यात अपराधी दीपक (भाऊ गैंग का शूटर) के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली दीपक के पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दीपक पर हत्या का आरोप है। उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं, जो गाजीपुर इलाके में हुई एक वारदात में इस्तेमाल हुए थे। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है। चुनाव के दौरान हर 2 घंटे में एप पर अपडेट होगा वोटिंग डेटा, बिहार चुनाव से लागू होगी नई व्यवस्था वोटिंग के आंकड़ों में देरी के सवालों से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने नया कदम उठाया है। अब हर दो घंटे में ECINET एप पर हर मतदान केंद्र से अनुमानित वोटिंग प्रतिशत सीधे अपलोड होगा। यह व्यवस्था इस साल बिहार चुनाव से लागू होगी। आयोग ने बताया कि पीठासीन अधिकारी हर दो घंटे में आंकड़े दर्ज करेंगे। इससे समय पर और सटीक जानकारी मिल सकेगी। यह प्रक्रिया पुराने मैन्युअल तरीके से तेज और भरोसेमंद होगी। चुनाव नियम 49S के तहत फॉर्म 17C की प्रक्रिया जारी रहेगी। जिन केंद्रों पर नेटवर्क होगा, वहां वोटिंग खत्म होते ही आंकड़े एप पर आ जाएंगे। मुंबई में निवेशक से 96 करोड़ की ठगी, ED ने आरोपी को गिरफ्तार किया प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई में एक बड़े निवेश घोटाले में सुधांशु द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। उस पर 96.68 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। ED ने उसे 2 जून को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA), 2002 के तहत गिरफ्तार किया। द्विवेदी ने एक निवेशक को अनाज व्यापार में ज्यादा मुनाफा देने का झांसा दिया। शुरू में वह भरोसा दिलाने के लिए अनाज की डिलीवरी करता रहा, लेकिन बाद में डिलीवरी बंद कर दी और पैसे हड़प लिए। जांच में पता चला कि उसने ये पैसे अपने रिश्तेदारों की कंपनियों के जरिए घुमाकर वैध दिखाने की कोशिश की। ED ने 27 मई को उससे जुड़ी कई जगहों पर छापे मारे और दस्तावेज व डिजिटल सबूत जब्त किए। कोर्ट ने उसे 9 जून तक ED की कस्टडी में भेजा है। मामले की जांच जारी है। ACB ने दिल्ली के क्लासरूम घोटाले के केस में सिसोदिया और जैन को समन दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्लासरूम बनाने में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दो बड़े नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है। ACB ने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून को पेश होने के लिए समन भेजा है। आरोप है कि स्कूलों में क्लासरूम निर्माण के काम में गड़बड़ी हुई और तय लागत से ज्यादा पैसे खर्च किए गए। ACB इस मामले की जांच कर रही है। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कुलपति को कुलगुरु कहा जाएगा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने सभी डिग्री सर्टिफिकेट और एकेडमिक रिकॉर्ड में कुलपति की जगह कुलगुरु नाम रखने का फैसला किया है। यह फैसला अप्रैल में आयोजित विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया गया। राजस्थान ने फरवरी 2025 में कुलपति और उपकुलपति के स्थान पर कुलगुरु और प्रतिकुलगुरु को अपनाने के लिए एक संशोधन पारित किया था। जिसे मार्च में मंजूरी दी गई थी।
Related Posts
गाजियाबाद में सिपाही की हत्या कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाया:20 मिनट बाद फिर पकड़ा; सिपाही की अंतिम यात्रा में बेहोश हुई पत्नी
गाजियाबाद में बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। सिपाही की हत्या कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा ले गए। रविवार…
खबर हटके- तलाकशुदा महिलाओं का डिवोर्स कैंप:बिल्लियों के लिए बना मेट्रो स्टेशन और मॉल; ग्राफिक्स में देखिए 5 रोचक खबरें
तलाकशुदा महिलाओं के लिए 31 साल की एक महिला ने डिवोर्स कैम्प शुरू किया है। यहां महिलाओं को इमोशनल और…
दैनिक भास्कर में काम करने का बड़ा मौका:रमेश चंद्र अग्रवाल जर्नलिज्म फेलोशिप 2025 के एप्लिकेशन शुरू, 25 हजार रुपए मंथली स्टाइपेंड भी
अगर आपकी उम्र 27 साल से कम है, पढ़ने-लिखने का शौक रखते हैं, साथ ही अच्छी जर्नलिज्म करना चाहते हैं…