भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र के सोलापुर में हत्या और वसूली के आरोपी की एनकाउंटर में मौत

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पास रविवार तड़के एक एनकाउंटर में 23 साल के शाहरुख उर्फ अट्टी रहीम की मौत हो गई। वह हत्या, वसूली और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामलों में आरोपी था। पुणे पुलिस को जानकारी मिली थी कि शाहरुख लांबोटी गांव (सोलापुर के पास) में अपने रिश्तेदारों के साथ छिपा है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची और छापा मारा। पुलिस को देखकर शाहरुख ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आज की अन्य बड़ी खबरें… नागपुर में बिल्डिंग में आग; दम घुटने से 2 की मौत, एक गंभीर नागपुर में शनिवार शाम महल इलाके में एक हाउसिंग कम कॉमर्शियल बिल्डिंग में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गांधी गेट के पास जय कमल कॉम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। फ्लैट में बने गोदाम में वेल्डिंग का काम चल रहा था। गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग तेजी से फैली। मृतकों की पहचान एनके लाइट हाउस के मालिक गिरीश खत्री और उनके कर्मचारी विट्ठल के रूप में हुई है। दोनों की मौत दम घुटने से हुई। इनके अलावा एक वेल्डर गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू-कश्मीर में डोडा विधायक मेहराज मलिक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार से समर्थन वापस लिया डोडा से विधान सभा सदस्य (विधायक) मेहराज मलिक ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सरकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) से अपना समर्थन आधिकारिक रूप से वापस ले लिया है। मेहराज ने कहा कि यह फैसला जम्मू-कश्मीर के मेरे लोगों के हित में लिया गया है, जिनका विश्वास और कल्याण हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *