अहमदाबाद प्लेन हादसा- 210 DNA मैच, 187 शव सौंपे गए:इसमें 30 ब्रिटिश, 4 पुर्तगाली नागरिक; एअर इंडिया इंटरनेशनल उड़ानें 15% कम करेगी

अहमदाबाद प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले अब तक 210 मृतकों की पहचान DNA टेस्ट से हो चुकी है और 187 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। यह जानकारी गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने गुरुवार को दी। सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि अब तक जिन शवों को सौंपा गया, उनमें 131 भारतीय नागरिक, 4 पुर्तगाली, 30 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई और 6 गैर यात्री शामिल हैं। हादसे के बाद 71 घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनमें से अब केवल 7 मरीज इलाज करा रहे हैं। बाकी मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। उधर, एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह मिड जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% की कटौती करेगी। साथ ही कंपनी ने बताया कि एयर इंडिया अपने बोइंग 777 विमानों की भी जांच करेगी। दूसरी ओर, टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एक चैनल से बातचीत में हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, मेरे पास पीड़ितों को सांत्वना देने के शब्द नहीं है। दुर्घटनाग्रस्त विमान में कोई तकनीकी चेतावनी नहीं थी। उसमें नया इंजन लगा था। एअर इंडिया कल से 15% अंतरराष्ट्रीय उड़ानें घटाएगी
एअर इंडिया अंतरराष्ट्रीय वाइडबॉडी विमानों की उड़ान 15% कम करेगा। व्यवस्था 20 जून से लागू होगी और जुलाई मध्य तक जारी रहेगी। यह निर्णय AI171 विमान हादसे के छह दिन बाद लिया गया है। मकसद विमान बेड़े की सुरक्षा जांच और तकनीकी निरीक्षण है। इससे कंपनी के पास इंटरनेशनल रिजर्व एयरक्राफ्ट की उपलब्धता रहेगी, ताकि आकस्मिक व्यवधान से निपटा जा सके। कंपनी ने कहा, जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित होंगी, उन्हें वैकल्पिक उड़ानों से भेजेंगे या पूरा रिफंड देंगे। अहमदाबाद प्लेन क्रैश साइट का नया VIDEO अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश के समय का एक नया वीडियो सामने आया। इस वीडियो में मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं हॉस्टल की बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल से कूदते हुए नजर आ रहे हैं। एअर इंडिया का प्लेन मेस की बिल्डिंग में क्रैश हुआ था। इसका असर मेस के आसपास हॉस्टल की बिल्डिंग पर भी पड़ा। हॉस्टल की कई इमारतों में आग लग गई। वीडियो में दिख रहा है कि जिस इमारत की बालकनी से स्टूडेंट्स उतरने की कोशिश कर रहे हैं, उसके दोनों तरफ आग लगी हुई है। स्टूडेंट्स चौथी मंजिल से चादर के सहारे तीसरी मंजिल पर आने की कोशिश कर रहे हैं। राजकीय सम्मान के साथ रूपाणी का अंतिम संस्कार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकोट में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उन्हें 21 बंदूकों की सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी गई। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात CM भूपेंद्र पटेल समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में रूपाणी का निधन हुआ था। इसके बाद चार्टर्ड प्लेन से शव को राजकोट लाया गया था। 12 जून को हुआ था हादसा, प्लेन सवार 241 की मौत हुई 12 जून को एअर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 (787-8 बोइंग ड्रीमलाइनर) उड़ान के कुछ देर बाद ही क्रैश हुई थी। विमान बीजे मेडिकल कॉलेज ऐंड सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया था। इस हादसे में प्लेन में सवार 241 लोग (229 यात्री (एक जीवित) और 10 केबिन क्रू, 2 पायलट), हॉस्टल बिल्डिंग और बाकी 34 लोगों को मिलाकर 275 की मौत हुई है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, कुल मौत का अंतिम आंकड़ा सभी DNA टेस्ट होने के बाद साफ होगा। टाटा ग्रुप मृतकों के परिजन को ₹1 करोड़ देगा टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा- टाटा ग्रुप द्वारा मृतकों के परिजन को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सभी घायलों का इलाज पूरी तरह टाटा ग्रुप की ओर से कराया जाएगा। बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास (Hostel) के निर्माण में भी टाटा ग्रुप मदद करेगा। अहमदाबाद प्लेन हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 40 PHOTOS में अहमदाबाद प्लेन क्रैश: सड़कों पर लाशें बिखरीं, पहचानना मुश्किल; महिला के कटे सिर के साथ वीडियो बनाते दिखे लोग अहमदाबाद में प्लेन डॉक्टर हॉस्टल की 4 बिल्डिंग से टकराया: लंच के समय अतुल्य हॉस्टल में 50-60 इंटर्न डॉक्टर मौजूद थे, अब तक 6 शव मिले उड़ान भरते ही क्यों गिर गया विमान: टेकऑफ के समय कम स्पीड, डबल इंजन फेल्योर या हैवी लोड; आखिर क्रैश की वजह क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *