प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत के दो महानतम आध्यात्मिक और नैतिक नेताओं श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज भी 100 साल पहले हुई वह मुलाकात सामाजिक समरसता और विकसित भारत के साझा संकल्प के लिए एक प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है। श्री नारायण गुरु के सिद्धांत पूरी मानवता के लिए एक महान संपत्ति हैं। जो लोग देश और समाज की सेवा के संकल्प के साथ काम करते हैं, उनके लिए श्री नारायण गुरु एक प्रकाश स्तंभ की तरह हैं। आप सभी जानते हैं कि पीड़ित और वंचित समाज के साथ मेरा किस तरह का गहरा जुड़ाव है। इसीलिए, आज भी जब मैं पीड़ितों और वंचितों के लिए कोई बड़ा निर्णय लेता हूँ, तो गुरुदेव को याद करता हूं। नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच 1925 में हुई थी ऐतिहासिक बातचीत श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत 12 मार्च 1925 को शिवगिरी मठ में महात्मा गांधी की यात्रा के दौरान हुई थी और यह बातचीत वाइकोम सत्याग्रह, धर्मांतरण, अहिंसा, छुआछूत मिटाने, मोक्ष प्राप्ति और दलितों के उत्थान पर केंद्रित थी। श्री नारायण धर्म संघम ट्रस्ट के इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक नेता भी शामिल होंगे जो भारत के सामाजिक और नैतिक ताने-बाने को आकार देने वाले दूरदर्शी संवाद पर विचार करेंगे और उसका स्मरण करेंगे। समाज सुधारक, दार्शनिक और संत थे श्री नारायण गुरु श्री नारायण गुरु (1856-1928) केरल के एक समाज सुधारक, दार्शनिक और संत थे। उन्होंने जाति-आधारित भेदभाव के खिलाफ काम किया और एक जाति, एक धर्म, एक ईश्वर का संदेश दिया। जब इन दो हस्तियों के बीच बातचीत हुई, महात्मा गांधी तब देशभर में छुआछूत हटाने और सामाजिक समरसता फैलाने के लिए यात्राएं कर रहे थे। इनकी मुलाकात तिरुवनंतपुरम के पास वर्कला के शिवगिरी मठ में हुई, जिसे नारायण गुरु ने स्थापित किया था। चर्चा के दौरान गांधी जी ने कहा था कि धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। वहीं, नारायण गुरु ने तर्क दिया कि सच्चा धर्म वह है जो मानवता, समानता और करुणा की बात करे, न कि वर्गों में बांटे।
Related Posts
यमुना उफान पर, जलस्तर 3 लाख क्यूसेक के पास:5 जिलों में बाढ़ का खतरा; जमीन कट रही, बांध रिस रहे, आबादी क्षेत्र अलर्ट पर
पहाड़ों पर तेज बारिश से यमुना नदी उफान पर है। सोमवार सुबह 11 बजे हथिनीकुंड बैराज पर नदी का जलस्तर…
पूर्व CJI चंद्रचूड़ सरकारी बंगले में समयसीमा से ज्यादा रहे:सुप्रीम कोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन की केंद्र को चिट्ठी- जल्दी खाली कराएं; 4 जजों को बंगला अलॉट नहीं
पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अपने सरकारी बंगले (5, कृष्ण मेनन मार्ग) में तय समयसीमा से ज्यादा रह गए हैं।…
फरीदाबाद पुलिस ने ठगी के मामले में दो पकड़े:ठगों को फर्जी SIM उपलब्ध करवाते थे, SBI अधिकारी बनकर 1.53 लाख की धोखाधड़ी
फरीदाबाद में साइबर थाना बल्लभगढ़ की पुलिस ने ठगी के मामले में दो आरोपियों को दिल्ली के संगम विहार से…