शनिवार को दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर मथुरा दौरे पर पहुंचीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार की सुबह वृंदावन पहुंच कर भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए। सीएम बनने के बाद पहली बार मथुरा दौरे पर आईं रेखा गुप्ता इस दौरान पूरे भक्ति भाव में नजर आईं। इससे पहले शनिवार की शाम को उन्होंने गोवर्धन पहुंच कर वहां की 7 कोस की पैदल परिक्रमा की थी। बांके बिहारी जी को निहारती रहीं सीएम रविवार की सुबह दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता बांके बिहारी मंदिर पहुंच गईं। जहां उन्होंने पहले पति के साथ देहरी पूजन किया। इसके बाद जैसे ही मंदिर के पट खुले वह दर्शन करने के लिए VIP कटघरा में पहुंच गईं। जहां से उन्होंने बांके बिहारी जी को निहारा। करीब 5 मिनट तक फूल बंगला में विराजमान भगवान बांके बिहारी को वह एकटक निहारती रहीं। गोस्वामी ने कराया पूजन बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके पति को मंदिर के पुजारी मयंक गोस्वामी बंटू ने पूजा अर्चना कराई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बांके बिहारी जी के समक्ष रोली से स्वस्तिक बनाया और वहां इत्र लगाया। इसके बाद भगवान को भोग और बांसुरी अर्पित की। दर्शन करने के बाद मंदिर के पुजारियों ने उनको भगवान का प्रसाद और अंग वस्त्र भेंट किया। भगवान से लिया आशीर्वाद दर्शन करने के बाद मीडिया से रूबरू हुईं सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि शादी की सालगिरह पर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश और देश में खुशहाली रहे इसके लिए भगवान बांके बिहारी जी से आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने यमुना शुद्धिकरण पर कहा इसके लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है। गोस्वामियों ने रखा कॉरिडोर का मुद्दा बांके बिहारी दर्शन करने पहुंची दिल्ली की सीएम को मंदिर के गोस्वामियों ने कॉरिडोर मुद्दा बताया। मयंक बंटू गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने कॉरिडोर और न्यास का मुद्दा उनको बताया। जिस पर उन्होंने कहा कि इससे किसी का कोई हनन नहीं होने वाला है। इस पर मयंक गोस्वामी ने कहा कि वृंदावन की पहचान गलियां खत्म हो जाएंगी जिस पर दिल्ली की सीएम ने कहा इसको लेकर वह बात करेंगी।
Related Posts
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:PM ने स्पेस मिशन पर गए एस्ट्रोनॉट शुभांशु से बात की; कोलकाता गैंगरेप पर TMC नेता बोले- दोस्त रेप करे, तो क्या करें
नमस्कार, कल की बड़ी खबर कोलकाता कॉलेज गैंगरेप पर TMC नेता के बयान से जुड़ी रही। कल्याण बनर्जी ने कहा…
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत बोले-मैं दिल से पत्रकार हूं:कहा- मेरा काम भले जज का, लेकिन हर केस की तह तक जाने की कोशिश करता हूं
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत निजी तौर पर पत्रकारिता को काफी पसंद करते हैं। उनका कहना है कि भले वे…
जस्टिस वर्मा के खिलाफ लोकसभा में महाभियोग प्रस्ताव मंजूर:स्पीकर ने 3 सदस्यीय कमेटी बनाई; कहा- आरोप गंभीर, पद से हटाने की कार्रवाई जरूरी
कैश कांड मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ मंगलवार को लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने…