झारखंड के रामगढ़ जिले में अवैध खनन के दौरान कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक खदान में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। घटना जिले के कर्मा इलाके में तड़के हुई। राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासनिक टीम को भेजा गया है। पढ़ें पूरी खबर… आज की बाकी बड़ी खबरें… दिल्ली के करोल बाग में बने विशाल मेगा मार्ट में आग, एक व्यक्ति की मौत, लिफ्ट में फंसा मिला शव दिल्ली के करोल बाग इलाके में बनी बिल्डिंग में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आग शुक्रवार को लगी थी। दिल्ली फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग बुझाने के लिए 13 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जब कर्मचारी अंदर पहुंचे तो कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह (25) लिफ्ट में फंसे मिले। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बयान में कहा गया है कि पदम सिंह रोड पर बनी चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल से शाम करीब 6.44 बजे आग लगने की सूचना मिली। यह विशाल मेगा मार्ट आउटलेट है, जहां किराने और कपड़े के सामान बेचे जाते हैं।
आग मुख्य रूप से दूसरी मंजिल तक ही सीमित थी। भारत को मिला F-35 स्टेल्थ युद्धपोत, रिकॉर्ड 37 महीनों में भारत में ही बना भारतीय नौसेना को आईएनएस उदयगिरि (F-35) के रूप में प्रोजेक्ट 17A का दूसरा स्टेल्थ फ्रिगेट मिला, जो मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने रिकॉर्ड 37 महीनों में तैयार किया। यह जहाज शिवालिक क्लास का उन्नत संस्करण है और ब्लू वॉटर ऑपरेशंस के लिए डिजाइन किया गया है। 2026 तक प्रोजेक्ट 17A के अंतर्गत कुल 7 फ्रिगेट नौसेना को सौंपे जाएंगे। जहाज कि डिजाइन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि रडार क्रॉस सेक्शन कम हो।