पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अपने सरकारी बंगले (5, कृष्ण मेनन मार्ग) में तय समयसीमा से ज्यादा रह गए हैं। अब सुप्रीम कोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा कि पूर्व CJI से उनका बंगला जल्द खाली कराया जाए, ताकि हम उसे कोर्ट के हाउसिंग पूल में शामिल कर सकें। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस बीआर गवई को मिलाकर 33 जज हैं। सुप्रीम कोर्ट में जजों की सेंक्शन संख्या 34 है। शीर्ष कोर्ट के चार जजों को अभी तक सरकारी बंगला नहीं मिला है। NDTV के मुताबिक, 3 जज सुप्रीम कोर्ट के ट्रांजिट अपार्टमेंट जबकि एक जज स्टेट गेस्ट हाउस में रह रहे हैं। शीर्ष कोर्ट ने जल्द से जल्द 5, कृष्ण मेनन मार्ग बंगला लौटाए जाने की मांग की है। अभी भी टाइप VIII बंगले में ही रह रहे हैं पूर्व CJI पूर्व CJI चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हुए थे। सरकारी नियमों के मुताबिक, चीफ जस्टिस अपने कार्यकाल के दौरान टाइप VIII (टाइप-8) बंगले के हकदार होते हैं। रिटायरमेंट के बाद वे 6 महीने तक टाइप VII (टाइप 7) बंगले में रह सकते हैं। इस दौरान उन्हें किराया नहीं देना होगा। पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ को रिटायर हुए 8 महीने का वक्त बीत चुका है। रिटायरमेंट के बाद से वे खुद को अलॉट हुए टाइप VIII बंगले में ही रह रहे हैं। ऐसा इसलिए भी हुआ, क्योंकि पूर्व CJI चंद्रचूड़ के बाद उनके दो उत्तराधिकारियों (पूर्व चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और मौजूदा चीफ जस्टिस बीआर गवई) ने 5, कृष्ण मेनन मार्ग बंगला नहीं लिया। ये दोनों अपने पुराने बंगले में ही रह रहे हैं। ——————————- पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… CJI चंद्रचूड़ का आखिरी वर्किंग डे, भावुक हुए:पिता के फ्लैट खरीदने का किस्सा सुनाया, बोले- उन्होंने कहा था, छत के लिए समझौता नहीं करना CJI चंद्रचूड़ 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में उनका आखिरी वर्किंग डे था। शाम को विदाई समारोह रखा गया। इस समारोह में CJI ने कहा, ‘मैं दिल से सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी मां ने मुझे बचपन में कहा था कि मैंने तुम्हारा नाम धनंजय रखा है। लेकिन तुम्हारे ‘धनंजय’ का ‘धन’ भौतिक संपत्ति नहीं है। मैं चाहती हूं कि तुम ज्ञान अर्जित करो…।’ पूरी खबर पढ़ें…
Related Posts
सरकार ने तुर्किये की कंपनी की सुरक्षा मंजूरी कैंसिल की:सेलेबी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई; 9 एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग करती है
ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘बायकॉट तुर्किये’ की मांग के बीच भारत सरकार ने सेलेबी (Celebi) एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड…
राष्ट्रपति ने दिए 68 हस्तियों को पद्म पुरस्कार:पहले 71 सम्मानित हो चुके; 3 तलाक खत्म करने वाले पूर्व चीफ जस्टिस को पद्म विभूषण, ऋतंभरा को पद्म भूषण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में दूसरे फेज के पद्म अवॉर्ड्स दिए। इनमें लोकगायिका स्वर्गीय डॉ. शारदा…
एक देश एक चुनाव पर JPC की बैठक जारी:पूर्व CJI चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति खेहर सुझाव देंगे; प्रियंका गांधी, अनुराग ठाकुर समेत कई सदस्य पहुंचे
एक देश-एक चुनाव के लिए 129वें संशोधन बिल पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक संसद भवन में चल रही…