मेरठ सदर बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बुजुर्ग यात्री की रोडवेज बस में मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष नगर निवासी सुरेश चंद्र के रूप में हुई। सुरेश चंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पांच दिन पहले उनका बेटा दीपक उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले गया था। दीपक दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है। बुधवार सुबह सुरेश चंद्र बिना बेटे को बताए मोहननगर से मेरठ जाने वाली रोडवेज बस में सवार हो गए। बस जब भैसाली बस स्टैंड पहुंची, तब सभी यात्री उतर गए। एक यात्री के नहीं उतरने पर चालक ने आवाज दी। जब कोई जवाब नहीं मिला तो चालक सीट तक गया। वहां सुरेश चंद्र मृत मिले। चालक ने उनकी जेब में मिले आधार कार्ड से पुलिस ने एड्रेस देख कर परिवार वालों को सूचना दी। मृतक के एक बेटा और एक बेटी है। बेटा, बेटी दोनों दिल्ली में रहते हें। पत्नी मेरठ में रहती हैं। बताया कि बेटी की शादी हो चुकी है। जबकि बेटा मोबाइल शॉप या दुकान में काम करता है। आज मन नहीं लग रहा है कि बात कह कर वहां से बिना बताए मेरठ आ रहे थे। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौत का कारण बीमारी बताया और बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को घर ले गए।
Related Posts
दिल्ली में हमास की तरह ड्रोन हमले की प्लानिंग थी:NIA जांच में खुलासा; भीड़-भाड़ इलाके में ड्रोन बम गिराते, ताकि ज्यादा लोग मरे
दिल्ली में लाल किला के पास 10 नवंबर को आत्मघाती कार हमला करने वाले वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल ने पहले…
संसद मानसून सत्र का दूसरा दिन:बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर विपक्षी सांसदों का संसद में प्रदर्शन; लोकसभा-राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित
संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष ने लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा किया। विपक्षी…
कैथल पुलिस ने पकड़े दिल्ली के दो ठग:रिश्तेदार बनकर 5 लाख रुपए हड़पे, वॉट्सऐप कॉल करके खुद को बताया भतीजा
कैथल में रिश्तेदार बनकर 5 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।…