भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र विधानसभा लॉबी में मारपीट मामला- रोहित पवार के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस से बहस की थी

महाराष्ट्र विधानसभा लॉबी में मारपीट मामले में शरद गुट के विधायक रोहित पवार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। दरअसल एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थक नितिन देशमुख की गिरफ्तारी के खिलाफ रोहित पवार ने पुलिस स्टेशन में अधिकारियों से बहस की थी। उन पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है। आज की अन्य बड़ी खबरें… केरल हाईकोर्ट का आदेश- चैट GPT से ऑर्डर मत लिखें, AI से गलतियां होती हैं केरल हाईकोर्ट ने अदालतों को निर्देश दिया कि ऑर्डर जारी करते समय चैट GPT जैसे क्लाउड बेस्ड AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का इस्तेमाल न करें। उसमें गलतियां हो सकती हैं। यह आदेश अदालतों के स्टॉफ के लिए जारी किया गया है। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर AI का यूज करना है तो इसके लिए ट्रेनिंग लें। यह पहली बार है जब AI को लेकर किसी हाईकोर्ट ने देश में ऐसा निर्देश जारी किया है। असम में 6 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 2 गिरफ्तार असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि असम के कछार जिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 1.22 किलोग्राम की हेरोइन जब्त की गई है। इसकी कीमत 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। अहमदाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की अहमदाबाद जिले के बगोदरा गांव में शनिवार रात एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में पति, पत्नी और उनके तीन छोटे बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान विपुल वाघेला (32), उनकी पत्नी सोनल (26), बेटी करीना उर्फ सिमरन (11), बेटा मयूर (8) और बेटी प्रिंसी (5) के रूप में हुई है। विपुल रिक्शा चलाते थे। फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 4 टूरिस्ट की डूबकर मौत महाराष्ट्र के रत्नागिरी में आरे-वारे बीच पर 4 टूरिस्ट की डूबकर मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ जब ये पर्यटक बीच पर नहाने के दौरान समुद्र की लहरों की चपेट में आ गए। सभी ठाणे जिले के मुम्ब्रा इलाके के रहने वाले थे। IIM-कलकत्ता रेप केस में आरोपी को 50 हजार के बॉन्ड पर जमानत आईआईएम-कोलकाता रेप केस में आरोपी छात्र प्रेमानंद महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन को कोलकाता की अलीपुर कोर्ट ने 50 हजार के बॉन्ड पर जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा- पीड़ित छात्रा में मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रही है, आरोपी को जमानत दी जाती है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को कस्टडी की मांग की थी। आरोपी 19 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में था। उस पर 13 जुलाई को आईआईएम-कोलकाता की छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसे काउंसलिंग सेशन के लिए हॉस्टल बुलाया गया। वहां उसने एक ड्रिंक पी, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने पर पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। असम के नागांव जिले में 2.9 तीव्रता का भूकंप असम के नागांव जिले में शनिवार देर रात 12 बजकर 56 मिनट पर 2.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र जमीन से 40 किमी की गहराई पर था। भूकंप में किसी तरह की जनहानी की बात सामने नहीं आई है। 8 जुलाई को भी कार्बी आंगलोंग जिले में 4.1 रिक्टर का भूकंप आया था। ये जमीन से 25 किमी अंदर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *