खबर हटके- चीन में बिक रही टाइगर की यूरिन:56 kmph की रफ्तार से उड़ने वाली मछली; जानिए ऐसी ही 5 रोचक खबरें

चीन का एक चिड़ियाघर टाइगर का यूरिन बेच रहा है। वहीं, एक मछली जो 56 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकती है। 1. चीन में क्यों बिक रही टाइगर की यूरिन?
2. ये कैसी मछली जो 56 kmph की रफ्तार से उड़ रही?
3. जिंदा आदमी की शव यात्रा क्यों निकाली गई?
4. तलाक मिलने पर शख्स ने जश्न क्यों मनाया?
5. पूजा के दौरान पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड क्यों बुलाई? आपने भारत में गोमूत्र बिकने और इसके औषधीय गुणों के बारे में अक्सर सुना होगा, लेकिन चीन का एक चिड़ियाघर टाइगर की यूरिन बेच रहा है। याआन प्रांत का यह जू बाघ की यूरिन में औषधीय गुण होने का दावा कर रहा है। साथ ही 250 ml टाइगर यूरिन की शीशी 50 युआन, यानी करीब छह सौ रुपए में बेच रहा है। शीशी के लेबल पर इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी लिखा है। यूरिन को वाइट वाइन में मिलाकर अदरक के टुकड़े की मदद से दर्द वाली जगह पर लगाना है। इससे गठिया, मोच और मांसपेशियों के दर्द से राहत मिलने का दावा है। चिड़ियाघर इसे पीने की भी सलाह देता है। साथ ही कहता है कि एलर्जी होने पर सेवन बंद कर देना चाहिए। चिड़ियाघर के अनुसार, बाघ बहादुरी और ताकत का प्रतीक है। चाइनीज मेडिसन की कुछ किताबों में भी बाघ का जिक्र मिलता है। क्या आपने उड़ने वाली मछली के बारे में सुना है। जी हां, बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप, उड़ने वाली मछली। आज-कल इसकी काफी चर्चा हो रही है। अटलांटिक और प्रशांत महासागर में पाई जाने वाली यह मछली ‘फ्लाइंग फिश’ के नाम से ही जानी जाती है। दरअसल, ये बड़ी मछलियों से बचने के लिए ऐसा करती हैं। जब कोई बड़ी मछली फ्लाइंग फिश का पीछा करती है तो पनडुब्बी जैसे शरीर की वजह से पानी में इसकी स्पीड काफी बढ़ जाती है। इसके बाद यह पानी से बाहर आती है और पेक्टोरल पंखों की मदद से हवा में ग्लाइड करते हुए 200 मीटर तक उड़ जाती हैं। इस दौरान इनकी स्पीड 56 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। हालांकि, कई बार फ्लाइंग फिश बड़ी मछलियों से तो बच जाती हैंं, लेकिन हवा में उड़ रहे पक्षी इन्हें अपना शिकार बना लेते हैं। शव यात्रा और अर्थी का संबंध मौत से जुड़ा होता है लेकिन मध्य प्रदेश के एक गांव में जिंदा आदमी को अर्थी पर लिटाकर शव यात्रा निकाली गई। इसके पहले कुछ लोग अर्थी के पास बैठकर रोते भी नजर आए। शव यात्रा पूरे गांव से होकर निकली और गांव के बाहर जाकर दाह संस्कार भी किया गया। घबराइए नहीं… दाह संस्कार जिंदा आदमी का नहीं, बल्कि पुतले का किया गया। इसके अलावा अर्थी पर लेटने वाले शख्स की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना भी की गई। दरअसल, ये टोटका था जो गांव में अच्छी बारिश कराने के लिए किया गया था। इस साल जहां MP के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, वहीं कुछ में बहुत कम बरसात हुई है। यह घटना भी ऐसे ही जिले बड़वानी की है। इससे फसलें सूखने लगी हैं और किसान परेशान हैं। ऐसे में गांववालों यह टोटका किया गया। आम तौर पर तलाक इमोशनली तोड़ देने वाला प्रोसेस होता है। हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने एक पॉडकास्ट में बताया कि वे डिवॉर्स की कार्यवाही के दौरान 40 दिनों तक डिप्रेशन में रहे थे। वहीं दूसरी तरह एक शख्स के तलाक मिलने के बाद जश्न मनाने की खबर सोशल मीडिया साइट रेडिट पर वायरल हो रही है। रेडिट पर केक की फोटो भी शेयर की गई है। केक पर लिखा है, ‘हैप्पिली डिवॉर्स्ड विथ जीरो एलिमनी’ यानी बिना गुजारा भत्ता के तलाक मुबारक। r/Indian_flex नाम के एक यूजर ने पोस्ट में लिखा- मेरे एक दोस्त की पत्नी ने उस पर घरेलू हिंसा समेत तीन झूठे केस दर्ज कराए और 70 लाख रुपए के गुजारे भत्ता मांगा। दोस्त ने केस खुद लड़ा। एक साल बाद दोस्त की पत्नी की मांग 35 लाख रुपए पर आ गई, लेकिन दोस्त ने 1 लाख रुपए का ऑफर दिया। वह नहीं मानी और तीन साल बाद उसे बिना किसी गुजारे भत्ते के तलाक देने पर राजी होना पड़ा। तलाक के बाद दोस्त ने एक बड़ी पार्टी दी। पोस्ट के आखिर में तलाक के मामलों में पुरुषों की मदद करने वाले NGO के नाम लिखे हैं और पीड़ितों को उनसे जुड़कर ट्रेनिंग लेने की सलाह दी गई है। मान लीजिए आप घर में परिवार के साथ पूजा कर रहे हैं। पंडित जी हवन करा रहे हैं और अचानक आपके दरवाजे पर फायर ब्रिगेड आकर खड़ी हो जाती है, तो आपको कैसा लगेगा। ये कोई काल्पनिक घटना नहीं बल्कि रियलिटी है। दरअसल, अमेरिका के टेक्सास में एक भारतीय परिवार अपने नए घर में गृहप्रवेश के लिए हवन करवा रहा था। धुएं की वजह से पड़ोसियों को लगा कि कहीं आग लग गई है। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड बुला ली। इसका एक वीडियो आज-कल चर्चा में है। वीडियो में परिवार गैरेज में हवन करता दिख रहा है। गैरेज में धुआं भरा हुआ है। तभी फायर ब्रिगेड की गाड़ी घर के बाहर आकर रुकती है। फायरमैन परिवार से बात करता भी दिख रहा है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या परिवार ने कोई नियम तोड़ा या उन पर कोई कार्रवाई हुई कि नहीं। तो ये थी आज की रोचक खबरें, कल फिर मिलेंगे कुछ और दिलचस्प और हटकर खबरों के साथ… खबर हटके को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *