तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI2455 की रविवार रात चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरलाइंस ने तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम को इसकी वजह बताया। एयर ट्रैफिक ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार 24 के अनुसार फ्लाइट ने रात 8:17 बजे उड़ान भरी। इसे 10:45 बजे दिल्ली पहुंचना था। फ्लाइट में मौजूद कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने X पर लिखा, चेन्नई में जब इमरजेंसी लैंडिंग की पहली कोशिश हुई तो सामने (रनवे) दूसरा प्लेन खड़ा था। पायलट प्लेन को दोबारा हवा में ले गया और दूसरी कोशिश में सुरक्षित लैंडिंग हो सकी। उन्होंने लिखा कि फ्लाइट में कई सांसद और अन्य यात्री सवार थे। एक बड़ा हादसा करीबी से टला है। सोमवार सुबह वेणुगोपाल ने कहा- पायलट ने खुद अनाउंसमेंट करके कहा था कि रनवे पर दूसरा प्लेन है। अब एयरलाइन झूठ बोल रही है। मैंने इस मामले में DGCA से भी बात की है। हालांकि वेणुगोपाल के दूसरा प्लेन रनवे पर होने की बात से AI ने इनकार किया। इधर, मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि पायलट ने मौसम रडार खराब होने की आशंका के चलते फ्लाइट को चेन्नई मोड़ा था। वहीं, ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने रनवे पर मलबा होने की आशंका के चलते विमान को लैंडिंग से रोका था। हालांकि फिर ये आशंका गलत होने पर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई। केसी वेणुगोपाल ने X पोस्ट में बताया पूरा घटनाक्रम… तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI2455, जिसमें मैं, कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे, आज हादसे के बहुत करीब पहुंच गई। उड़ान पहले देरी से शुरू हुई। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तेज झटके (टर्बुलेंस) लगे। करीब एक घंटे बाद कैप्टन ने बताया कि फ्लाइट में सिग्नल की खराबी है और इसे चेन्नई डायवर्ट किया जा रहा है। करीब दो घंटे तक हम चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाते रहे। पहली बार उतरने की कोशिश में एक डरावना पल आया, जब पता चला कि रनवे पर दूसरा विमान था। कैप्टन ने तुरंत विमान को ऊपर उठाया, जिससे सभी की जान बच गई। दूसरी कोशिश में फ्लाइट सुरक्षित उतरी। हम पायलट की सूझबूझ और किस्मत से बच गए। यात्रियों की सुरक्षा किस्मत पर नहीं छोड़ी जा सकती। मैं DGCA और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से आग्रह करता हूं कि इस घटना की तुरंत जांच करें, जिम्मेदारी तय करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक दोबारा कभी न हो। एअर इंडिया ने कहा- रनवे पर कोई दूसरा विमान नहीं था एअर इंडिया ने X पर केसी वेणुगोपाल की पोस्ट के जवाब में लिखा- हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि चेन्नई की ओर फ्लाइट डायवर्ट करने का फैसला सावधानी के तौर पर लिया गया था, क्योंकि विमान में तकनीकी समस्या और खराब मौसम की स्थिति थी। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग की कोशिश के दौरान चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने गो-अराउंड का निर्देश दिया था। यह किसी दूसरे विमान के रनवे पर होने की वजह से नहीं था। DGCA बोला- पायलट को मौसम रडार खराब होने का शक हुआ DGCA के अनुसार, फ्लाइट A320 VT-TNL शाम 7:15 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन दिल्ली से आने में देरी और मौसम की वजह से यह 8:04 बजे रवाना हुई। उड़ान के दौरान हल्के झटके लगे और पायलट को शक हुआ कि मौसम दिखाने वाला रडार सही काम नहीं कर रहा है। इसलिए फ्लाइट को चेन्नई मोड़ दिया गया। विमान का वजन ज्यादा था, इसलिए उसे 43 मिनट तक चेन्नई के ऊपर चक्कर लगाकर ईंधन कम करना पड़ा। पहली बार लैंडिंग की कोशिश में ATC ने ‘गो-अराउंड’ (लैंडिंग से रोककर दोबारा उड़ान भरने) का निर्देश दिया, क्योंकि थोड़ी देर पहले उड़ान भर चुके गल्फ एयर विमान ने रनवे पर मलबा होने की आशंका जताई थी। जांच में कुछ नहीं मिला, जिसके बाद विमान ने रात 10:39 बजे सुरक्षित लैंडिंग की। अहमदाबाद एअर इंडिया प्लेन हादसे में 270 लोगों की मौत हुई थी —————————- ये खबर भी पढ़ें… एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण लौटी, 16 मिनट हवा में रही; हैदराबाद से थाईलैंड जा रही थी एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 19 जुलाई को उड़ान भरने के 16 मिनट बाद ही हैदराबाद वापस आ गई थी। विमान बोइंग 737 मैक्स 8 IX110 सुबह 6:40 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई थी। पूरी खबर पढ़ें… मुंबई में एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय हादसा; इंजन को नुकसान मुंबई एयरपोर्ट पर 21 जुलाई सुबह एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया था। ये विमान कोच्चि से मुंबई आया था। मुंबई में भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन थी, जिससे विमान रनवे से 16 से 17 मीटर दूर घास पर चला गया। पूरी खबर पढ़ें…
Related Posts
खड़गे बोले- गृहमंत्री बताएं 3 आतंकी मारे गए,बाकी कहां हैं:ट्रम्प 29 बार सीजफायर कराने का दावा कर चुके, मोदी चुप क्यों हैं
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। विपक्ष की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी…
भास्कर अपडेट्स:तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो कमरों को नुकसान पहुंचा
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने गोल्ड स्मगलिंग गैंग पर बड़ी कार्रवाई की।…
वैष्णो देवी लैंडस्लाइड- यात्रा तीसरे दिन भी स्थगित:श्राइन बोर्ड ने शवों को घर पहुंचाने की जिम्मेदारी ली; हादसे में 34 लोग मारे गए थे
वैष्णो देवी यात्रा रूट के अर्धकुंवारी में हुई लैंडस्लाइड के बाद यात्रा रोकी गई है। यात्रा स्थगित होने के बाद…