दिल्ली में हुई तेज बारिश ने एक बार फिर से जलभराव की समस्या को उजागर कर दिया है। आईटीओ, पंजाबी बाग, साकेत, धौंलाकुंआ, प्रगति मैदान, पालम समेत कई इलाकों में पानी भर गया। बदरपुर के जैतपुर इलाके में पानी के बीच दीवार गिरने से तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चियों समेत सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, मेनहोल में गिरने से ढाई साल के बच्चे की भी जान चली गई। इस घटनाक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा की ‘चार इंजन सरकार’ को आड़े हाथों लिया है। AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली में डीसिल्टिंग के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है और हाईकोर्ट के थर्ड पार्टी ऑडिट के आदेश के बावजूद भाजपा सरकार ऑडिट कराने से बच रही है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन जैसे दिन में जलभराव से पूरा त्योहार खराब हो गया और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व पीडब्ल्यूडी मंत्री सड़कों पर कहीं नजर नहीं आए। क्या गरीबों की जान की कोई कीमत नहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हादसे को बेहद पीड़ादायक बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि थोड़ी सी बारिश में दिल्ली डूब जाती है और सरकार गायब हो जाती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या गरीबों की जान की कोई कीमत नहीं है। जलभराव की समस्या जस की तस बनी विधायक संजीव झा ने कहा कि सरकार के वादों के बावजूद जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नालों की सफाई नहीं हुई और न ही चिह्नित हॉटस्पॉट्स पर निगरानी का वादा पूरा हुआ।विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि उनकी विधानसभा में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि कई क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक जाम और जलभराव से लोगों की जिंदगी ठप हो गई। उन्होंने भाजपा को विफल बताते हुए कहा कि जनता अब खुद को ठगा महसूस कर रही है। बारिश और जलभराव से हुए इन हादसों ने दिल्ली में बुनियादी ढांचे और जल निकासी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े
Related Posts
हरियाणा में दिल्ली CM का बर्थडे सेलिब्रेशन:सीएम सैनी ने चांदी का मुकुट पहनाया, कोथली दी, रेखा गुप्ता बोलीं- भाई-बहन धुआं उठा देंगे
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने शनिवार (19 जुलाई) को हरियाणा के जींद में स्थित पैतृक गांव नंदगढ़ में बर्थडे…
अंबाला रेलवे स्टेशन पर 15 लाख का चरस बरामद:CIA ने नशा तस्कर को पकड़ा, मनाली से दिल्ली भेजी जानी थी खेप
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे सीआईए ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चरस बरामद…
गुरुग्राम में 15 अगस्त पर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर सील:कड़ी चेकिंग के बाद दिल्ली में एंट्री, 4500 जवान सुरक्षा में लगाए, ड्रोन से निगरानी
15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर को पूरी तरह…