आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा और चुनाव आयोग पर चुनाव प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाते हुए कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा-चुनाव आयोग की ‘वोट चोरी’ का एक बड़ा कारण कांग्रेस की खामोशी है। प्रियंका कक्कड़ ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि जब दिल्ली में वोट काटे गए, गुजरात में ‘‘आप’’ प्रत्याशी को हाउस अरेस्ट किया गया और चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के दौरान वोटों से छेड़छाड़ हुई, तब कांग्रेस चुप रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र और कर्नाटक की बात तो करती है, लेकिन दिल्ली में हुई ‘वोट चोरी’ का जिक्र नहीं करती, जो उसका दोहरापन दर्शाता है। एसआईआर प्रक्रिया असली वोटर काटे प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की इसी चुप्पी का फायदा उठाते हुए भाजपा ने बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के जरिए असली वोटरों के नाम काटकर नकली वोटर जोड़ने का तरीका अपनाया है। प्रियंका ने कहा कि बिहार में 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए, लेकिन चुनाव आयोग यह बताने से बच रहा है कि ये नाम किसके थे और क्यों हटाए गए। कक्कड़ ने यह भी दावा किया कि चुनाव आयोग ने वेबसाइट से उत्तर प्रदेश और बिहार का डिजिटल डेटा हटा दिया है और स्कैन कॉपियां अपलोड की हैं, ताकि कंप्यूटर द्वारा धांधली का पता न लगाया जा सके। उन्होंने बिहार के वाल्मीकिनगर का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां हजारों नकली वोटर बनाए गए हैं, जिनमें ‘डॉग बाबू’, ‘कैट कुमार’, ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ और ‘पीके कुमार’ जैसे नाम शामिल हैं। कांग्रेस का दोहरापन उजागर करना जरूरी उन्होंने कहा कि चार महीने तक ‘‘आप’’ ने लगातार प्रेसवार्ताएं कर दिल्ली में भाजपा द्वारा वोट चोरी की कोशिशों का खुलासा किया, लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी रही। प्रियंका ने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी का एक वैध तरीका खोज लिया है, ठीक उसी तरह जैसे इलेक्टोरल बॉन्ड को काले धन को सफेद करने के वैध तरीके के रूप में इस्तेमाल किया गया। प्रियंका कक्कड़ ने देशवासियों से अपील की कि वे पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर भाजपा और चुनाव आयोग की कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं और सही सवाल पूछें। उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस का दोहरापन उजागर करना जरूरी है, ताकि लोकतंत्र के खिलाफ हो रही साजिशों को समय रहते रोका जा सके।’’
Related Posts
वायुसेना अमेरिका-इजराइल से बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम बना रही:स्मार्ट ड्रोन का ब्लूप्रिंट तैयार; एक-दो महीने में रूस से S-400 की नई मिसाइलें मिलेंगी
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम करने वाली भारतीय वायुसेना अब नए सुरक्षा मिशन में जुट…
RCB की जीत के जश्न में भगदड़ की 25 PHOTOS:3 लाख की भीड़, एक-दूसरे पर चढ़े; अस्पताल पहुंचने से पहले थमी सांसें
बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के IPL 2025 खिताब जीतने की खुशी में विक्ट्री…
गुरुग्राम में गडकरी-दिल्ली CM के खिलाफ याचिका:कहा- 15 साल पुरानी गाड़ियां जब्त-स्क्रैप करने में लूट-फ्रॉड कर रहे; कोर्ट ने रिकॉर्ड मंगाया
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत 10 वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ गुरुग्राम की एडिशनल…