हरियाणा में दिल्ली-सिरसा फोरलेन हाईवे पर हिसार में बने लांधड़ी टोल प्लाजा को पूरी तरह फ्री कर दिया गया है। वाहन चालकों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वाहन बे-रोक टोक निकल रहे हैं। टोल बूथ पर भी कोई कर्मचारी नहीं बैठ रहा। ये कंडीशन पूरे 1 महीना रहेगी। इसके पीछे वजह है सोमवार की शाम को हुआ हादसा। बता दें कि सोमवार को शाम 6 बजे सिरसा साइड से आ रहा बेकाबू डंपर टोल बूथ से टकरा गया था, जिससे टोल बूथ पर आग लग गई थी। टोल कर्मियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं, डंपर ड्राइवर को भी जलने से बचाया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि टोल प्लाजा के 10 के 10 बूथ इसकी चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। टोल पर ऊपर की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे तक जल गए थे। पूरे टोल की मेंटीनेंस के चलते ही टोल को फ्री किया गया है। टोल मैनेजर बंटी का कहना है कि टोल को ठीक होने में समय लग सकता है और जब तक नए उपकरण नहीं लग जाते तब तक इसे फ्री कर दिया गया है। इस टोल से रोजाना करीब 6500 वाहन गुजरते हैं। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे हुआ था हादसा… टोल फ्री कर दिया है, एक महीना लगेगा
टोल कर्मी राम कुमार ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे हादसा हुआ था। ट्रक बूथ से टकरा गया, जिससे तेल गिर गया और उसमें आग लग गई। टोल का करोड़ों का नुकसान हुआ है। एक महीने तक कम से कम टोल बंद रहेगा। एनएचएआई के अधिकारी यहां आए थे, वो ही बताएंगे कब तक यह टोल शुरू करेंगे। उधर, अन्य टोल कर्मी धीरेंद्र पटेल ने बताया कि ऐसा लग रहा था ड्राइवर नशे में था। उसने टोल पर टक्कर मार दी। उसे एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक ड्राइवर की स्पीड तेज थी।
——————- हिसार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. हिसार टोल प्लाजा पर ट्रॉले में आग लगी,VIDEO:ब्रेक नहीं लगे, पहले डिवाइडर, फिर बूथ से टकराया; ड्राइवर-कर्मचारी जान बचाने के लिए दौड़े हरियाणा के हिसार में सोमवार शाम लांधड़ी टोल प्लाजा पर एक ट्रॉले में अचानक आग लग गई। ड्राइवर जब टोल बूथ में पहुंचा तो उसके ब्रेक नहीं लगे। इसके बाद ट्रक बेकाबू हो गया और डिवाइडर से टकराते हुए बूथ से टकरा गया। (पूरी खबर पढ़ें)