फरीदाबाद में दो बच्चों के पिता की मौत:बाइक से दिल्ली जा रहे थे, गाड़ी ने मारी टक्कर; मौके पर ही अकाउंटेंट ने दम तोड़ा

फरीदाबाद में गुरुवार दोपहर एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। मृतक की पहचान जवाहर कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। अजय वाईएमसीए चौक के पास स्थित एक फैक्ट्री में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार, अजय कुमार गुरुवार दोपहर अपनी बाइक से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाटा पुल के पास पहुंचे, किसी गाड़ी ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजय सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाई को पुलिस ने दी सूचना
मृतक के छोटे भाई मुकेश कुमार ने बताया कि करीब 1 बजे दोपहर में जब वह अपनी कंपनी में थे तो पुलिस द्वारा सूचना मिली कि अजय कुमार का एक्सीडेंट हो गया। उन्हें सिविल अस्पताल बीके लेकर आए है। जब वहां पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने कहा कि उनके भाई का एक्सीडेंट किस गाड़ी से हुआ है। यह किसी को नहीं पता पुलिस भी जांच कर रही है। अजय कुमार के पत्नी और दो बच्चे है। एक 20 साल का लड़का आकाश है और एक लड़की 17 साल की अंजली है। सभी लोग एक साथ ही रहते है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-8 पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमॉर्टम बादशाह खान अस्पताल में कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ड्राइवर की पहचान और उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *