UP के उन्नाव में सैकड़ों घर बाढ़ में डूबे:राजस्थान में कोटा की कॉलोनियों में पानी भरा, दीगोद में आर्मी लगाई

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही। इससे सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है। लोग घर की छतों या हाईवे पर तिरपाल लगाकर रहने को मजबूर हैं। वहीं, फर्रुखाबाद में गंगा नदी में फंसे युवक का 17 घंटे बाद रेस्क्यू किया जा सका। राजस्थान में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। सवाई माधोपुर जिले में करीब 250 घर पानी में डूब गए। कोटा जिले के बाढ़ प्रभावित गांव दीगोद में राहत कार्य के लिए आर्मी को लगाया गया है। शहर की भी कई कॉलोनियों में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। नाव के जरिए रेस्क्यू किया जा रहा है। नेपाल में हो रही भारी बारिश का असर बिहार के सीमावर्ती इलाके की नदियों में दिख रहा है। पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में बूढ़ी गंडक नदी में अचानक बाढ़ आने से एक ट्रैक्टर बह गया। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, मध्यप्रदेश के श्योपुर में दूध बेचने वाले दो युवक नाले में बह गए। इनमें से एक को ग्रामीणों ने बचा लिया जबकि दूसरा लापता है। SDRF युवक की तलाश कर रही है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले 15 घंटे से बारिश जारी है। इसके बाद केलो डैम के 4 गेट खोल दिए गए। देश में बाढ़-बारिश की 5 तस्वीरें… देशभर में बारिश का डेटा इस मैप से समझिए… देशभर के मौसम के पलपल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *