हरियाणा के UER-2 एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू:सिंगल साइड के 235 से 2260 रुपए चुकाने होंगे; मासिक पास 50 हजार रुपए तक का

हरियाणा में बने अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) ने टोल रेट की लिस्ट जारी कर दी है। इस एक्सप्रेसवे से गुजरने पर 235 से 2260 रुपए तक का टोल चुकाना होगा। इसके अलावा मासिक पास 50 हजार तक का है। इसके अलावा टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को गाड़ियों के लिए 350 रुपए का पास लेना होगा। यह टोल प्लाजा मुंडका–बक्करवाला में बनाया गया है। यह टोल एक्सप्रेसवे के 46 किमी हिस्से से गुजरने के बदले देना होगा। PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी से 17 अगस्त को द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ इसका उद्घाटन किया था। महंगे टोल से लोग नाराज, पहले दिन बहस हुई तो पुलिस बुलाई
टोल की यह वसूली रविवार को ही शुरू हुई। जैसे ही लोगों ने महंगे रेट देखे तो टोल कर्मियों से उनकी बहस हो गई। आसपास के लोगों ने भी कहा कि इसके बारे में पूरी जानकारी तक नहीं दी गई। अचानक टोल वसूली ने उन्हें चौंका कर रख दिया। कंपनी बोली- भारी लागत आई है
टोल की वसूली का जिम्मा रिद्दी कंपनी को दिया गया है। इस बारे में कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि UER–2 महत्वपूर्ण परियोजना है। जिसके निर्माण में 7,700 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसके रखरखाव में भी बड़ा खर्चा होगा। इस वजह से टोल की दरें ज्यादा हैं। ——————- ये खबर भी पढ़ें… गुरुग्राम में UER-2, सफर आसान लेकिन जेब ढीली होगी:बक्करवाला में लगा टोल प्लाजा, रेट पर्दे से ढके, टनल में स्पीड स्लो मिली 17 अगस्त को रोहिणी, दिल्ली में PM मोदी ने कहा कि UER-2 रोड से गुरुग्राम और दिल्ली एयरपोर्ट तक सफर सिर्फ एक घंटे में पूरा होगा, बिना ब्रेकर और ट्रैफिक लाइट के। भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट में दावा लगभग सही निकला, लेकिन सफर आसान नहीं, महंगा होगा। जल्द ही इस रोड पर टोल लगेगा, जहां 235 से 350 रुपए तक देना होगा। (पढ़ें पूरी खबर) अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच PM बोले- स्वदेशी अपनाओ:कहा- व्यापारी विदेशी छोड़ मेड इन इंडिया प्रोडक्ट बेचें; द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के रोहिणी में देश के पहले 8 लेन एलिवेटेड हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाने को कहा। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *