हरियाणा के गुरुग्राम में जहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी टोल टैक्स वसूली शुरू करने की तैयारी में है, वहीं मंगलवार को अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) पर महंगे टोल को लेकर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। कई गांवों के लोग टोल प्लाजा पर जुट गए। खूब हंगामा किया। कहना था कि जो टोल दरें निर्धारित की गई है, उन्हें देना उनके बस की बात नहीं है। इस एक्सप्रेसवे से सिंगल साइड से गुजरने पर ही 235 से 1235 रुपए तक का टोल चुकाना होगा। ग्रामीणों के साथ पहुंचे 360 गांवों के प्रधान रामकुमार ने कहा कि यह अन्याय है। टोल में रियायत ही मिली चाहिए। उधर, सूचना मिलते ही मुंडका विधानसभा के विधायक गजेंद्र दराल भी मौके पर पहुंचे और लोगों को किसी तरह समझाया। आश्वासन दिया गया कि 31 अगस्त तक उनकी सभी शर्तें मान ली जाएंगी। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) को 17 अगस्त को पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था। UER-2 पर टोल वसूली शुरू कर दी गई, जो हरियाणा में सबसे ज्यादा है। इसी का ग्रामीण विरोध कर रहे है। उधर, द्वारका एक्सप्रेस वे पर भी अगले महीने से टोल टैक्स वसूली की तैयारी है। गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर बजघेड़ा में टोल प्लाजा पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। अब बस इंतजार है, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी की, जिसके लिए प्रपोजल तैयार कर लिया गया है। यह पूरी तरह मानव रहित टोल प्लाजा रहेगा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने ये मांगें रखीं…. यहां जानिए अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 पर कितना टोल टैक्स…. अगले महीने से द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी टोल वसूली की तैयारी… ———————— टोल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा के UER-2 एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू:सिंगल साइड के 235 से 2260 रुपए चुकाने होंगे; मासिक पास 50 हजार रुपए तक का हरियाणा में बने अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) ने टोल रेट की लिस्ट जारी कर दी है। इस एक्सप्रेसवे से गुजरने पर 235 से 2260 रुपए तक का टोल चुकाना होगा। इसके अलावा मासिक पास 50 हजार तक का है। (पूरी खबर पढ़ें)
Related Posts
राजस्थान के उदयपुर में घर-दुकान बाढ़ में डूबे:यूपी के चंदौली में घाघरा नदी पर बना बांध टूटा; यमुनोत्री हाईवे लैंडस्लाइड से बंद
राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 2 दिन से भारी बारिश हो रही है। जयपुर, सीकर के कई इलाकों में…
मथुरा-वृंदावन के आधे इलाके में बाढ़:हरियाणा के घग्गर ड्रेन में दरार, 300 एकड़ फसल डूबी; रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम फेल
देश के उत्तरी राज्यों में बारिश के कारण हालात अभी भी खराब हैं। हरियाणा के सिरसा में हिसार-घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन…
मोदी सरकार 3.0 को आज 1 साल पूरा:मोदी बोले- महिलाओं की लीडशिप से विकास की परिभाषा बदली; नड्डा भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को सोमवार को 1 साल पूरा हो गया है। वहीं, मोदी सरकार के तीनों कार्यकाल…