गुरुग्राम में फाइनेंसर को हनीट्रैप में फंसाया:मिस कॉल से दोस्ती की, घर में संबंध बना बोलीं- सबूत मिल गया; वकील समेत 2 सहेलियां गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में 2 महिलाओं ने फाइनेंसर को हनीट्रैप में फंसा लिया। उन्होंने पहले मिस कॉल करके उससे दोस्ती की। फिर बातचीत करने लगे। इसके बाद घर जाकर एक महिला ने शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद बुजुर्ग को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की। हालांकि, बुजुर्ग ने समय रहते अपनी बेटी को सारी बात बताई और पालम विहार थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद हरियाणा महिला आयोग और एकम न्याय फाउंडेशन के सहयोग से पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं और उनके सहयोगी वकील को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान रोहतक के सेक्टर-27 की रहने वाली कंचन (24) उर्फ कृतिक, दिल्ली के रत्न विहार की रहने वाली आशा (47) उर्फ रेनू और भिवानी के निवासी वकील कुलदीप मलिक (40) के रूप में हुई है। महिलाओं ने बुजुर्ग को कैसे फंसाया, पूरी कहानी… पीड़ित ने DCP को शिकायत दी, कॉल रिकॉर्डिंग सौंपी
पीड़ित की बेटी के मुताबिक, इसके बाद इन्होंने 21 जुलाई को डीसीपी करण गोयल से मुलाकात की और उन्हें मामले से अवगत कराया। पुलिस को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी दी गई, जिसमें कुलदीप मलिक नाम का वकील आरोपी महिलाओं और उनके गिरोह से बुजुर्ग को मुक्त कराने के लिए 10 के बजाय साढ़े 6 लाख रुपए में फाइनल सौदा कराने की बात कह रहा है। वह कह रहा है कि महिलाओं का पूरे हरियाणा में नेटवर्क चलता है। ये तुम्हें फंसा देंगी। साथ ही उसने कहा कि सौदा कर लो, पहली ही तारीख में केस खत्म करवा दूंगा। गुरुग्राम से आरोपी गिरफ्तार हुए
बुजुर्ग की बेटी ने बताया कि सबूत के साथ उन्होंने 27 अगस्त को महिलाओं और धमकी देने वाले वकील के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों को 31 अगस्त को गुरुग्राम से ही गिरफ्तार कर लिया। इनमें कंचन और वकील कुलदीप मलिक रोहतक के रहने वाले हैं। जबकि, आशा दिल्ली की रहने वाली है। पुलिस बोली- नारी निकेतन में काम करती है आरोपी
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी महिला आशा दिल्ली में नारी निकेतन में काम करती है। उसने पीड़ित बुजुर्ग के बारे में जानकारी इकट्‌ठी की। फिर घटना को अंजाम देने के लिए अपनी दोस्त कंचन के साथ मिलकर रेप का झूठा केस दर्ज करवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *