असम राइफल्स ने चम्फाई जिले के सैकुम्फाई गांव और उसके आसपास तलाशी अभियान चलाकर भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार जब्त किए। तलाशी अभियान के दौरान टीम ने घर से एक 12 बोर राइफल, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और विस्फोटक, ग्रेनेड और जंग लड़ने सरीखा असलहा जब्त किया। खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने घर के पास के जंगल में छिपे हुए भंडार का पता लगाया, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और अन्य युद्ध संबंधी सामान थे। बयान में कहा गया कि इस जखीरे में एक हेकलर और कोच जी3 असॉल्ट राइफल, दो स्प्रिंगफील्ड स्नाइपर राइफल, दो शॉटगन, एक एमए असॉल्ट राइफल और दो हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। इसके अलावा, 75 जीवित स्नाइपर राउंड, 92 जीवित 303 ट्रेसर राउंड, 30 जीवित 7.62 मिमी राउंड, 8 जीवित बारह बोर राउंड, 2 फायर किए गए बारह बोर केस, 91 जीवित 5.56 मिमी राउंड, और 1-1 जीवित और फायर किया गया 9 मिमी राउंड भी जब्त किए हैं। टीम ने कॉर्डटेक्स के तीन ड्रम, इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण बनाने की सामग्री, विस्फोटकों का एक बेलनाकार पैकेट, पीईके के सात पैकेट, दो स्कोप, एक बुलेटप्रूफ प्लेट, तीन बुलेटप्रूफ जैकेट और एक बेल्ट भी जब्त किया है। इस मामले में मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें… जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 2 आतंकी गिरफ्तार, 2 राइफल और गोला-बारूद भी हुआ बरामद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को एक बार फिर 2 आतंकियों को पकड़ने में सफलता मिली है। रविवार को जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में 2 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं। दोनों से अवैध हथियार राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। मुखबिर की सूचना के आधार पर छापा मारकर सुरक्षा बलों और स्टेट पुलिस ने दोनों आतंकियों को पकड़ा। लद्दाख के द्रास में वाहन नदी में गिरा, 2 की मौत, तीन गंभीर घायल लद्दाख के सोनमर्ग से कारगिल जा रहा एक वाहन रविवार को शैतान नाला मोड़ गुमरी के पास सड़क से फिसलकर नदी में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक घायलों को सेना और पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर द्रास के सब-डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में भर्ती कराया है। दिल्ली के बवाना में फैक्ट्री में धमाका; 1 मजदूर की मौत, 1 घायल दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक फैक्ट्री धमाके की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई और अन्य मजदूर घायल हो गया। धमाका फैक्ट्री नंबर B-86, सेक्टर-1, डीएसआईआईडीसी में हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसा सिलेंडर या कंप्रेसर फटने से हुआ। आग बुझाने के लिए पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मृतक नजीम बिजनौर (उत्तर प्रदेश) का निवासी था और फैक्ट्री उसके पिता निजामुद्दीन की थी। पुलिस ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
Related Posts
DUSU अध्यक्ष बनने के बाद हरियाणा पहुंचे आर्यन मान:कुलदेवता के मंदिर में माथा टेका, बोले- मैं संजय दत्त का भतीजा, मासूम शर्मा को भी थैंक्यू
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान शानदार जीत के बाद शनिवार को पहली बार हरियाणा के…
भारत में इंडिगो, एअर इंडिया की 338 फ्लाइट्स प्रभावित:सॉफ्टवेयर में खराबी; दुनियाभर में एयरबस के A320 विमानों में सोलर रेडिएशन का खतरा
एयरबस A320 सीरीज के विमानों में सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के चलते शनिवार को दुनियाभर के यात्रियों को परेशान होना पड़ा…
खड़गे बोले- गृहमंत्री बताएं 3 आतंकी मारे गए,बाकी कहां हैं:ट्रम्प 29 बार सीजफायर कराने का दावा कर चुके, मोदी चुप क्यों हैं
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। विपक्ष की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी…