​​​​​​​फरीदाबाद DC के सामने यमुना में शव बहता दिखा:दिल्ली से आया, तेज धारा में पलवल की ओर गया; पहचान बाकी

फरीदाबाद से गुजरने वाली यमुना नदी में गुरुवार को एक शव बहता हुआ दिखाई दिया। जानकारी के मुताबिक, छांयसा-मोहना के पुल के नीचे यमुना की तेज लहरों के बीच शव देखा गया। इसी दौरान मौके पर डीसी विक्रम सिंह यादव भी पुल पर मौजूद से जहां से यमुना के जलस्तर का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने भी सब को बहता हुआ देखा। उन्होंने शव को बाहर निकालने के लिए तुरंत रेस्क्यू टीम को निर्देश दिए, लेकिन यमुना के तेज बहाव के कारण शव पलवल की ओर बह गया। छांयसा थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि शव को देखकर मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल आंकी जा रही है। प्रथम दृष्टया अनुमान है कि शव यमुना नदी के तेज बहाव के साथ दिल्ली की ओर से बहकर फरीदाबाद पहुंचा होगा। हालांकि तेज धारा की वजह से शव पलवल की तरफ चला गया है। इस संबंध में पलवल पुलिस को सूचित कर दिया गया है और वहां से शव को निकालने की कोशिश की जाएगी। डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा कि शव की पहचान कराने के लिए पुलिस को कहा गया हैं। साथ ही फरीदाबाद में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं शव जिले के किसी लापता व्यक्ति का तो नहीं है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *