नूंह जिले की अपराध जांच शाखा फिरोजपुर झिरका की टीम ने गश्त के दौरान एक शातिर वाहन चोर को चोरी की बाइक सहित काबू किया है। आरोपी से पूछताछ और मौके पर की गई बरामदगी के आधार पर पुलिस ने तीन चोरी की बाइक बरामद कर ली हैं। बाइक के चेचिस और इंजन नंबर की जांच करने पर पता चला कि बाइक थाना तिगरी दक्षिणी जिला नई दिल्ली से 16 जुलाई 2024 को दर्ज चोरी के मुकदमे से संबंधित पाई गई । पुलिस को देखकर भागने लगा था आरोपी निरीक्षक सुभाष प्रभारी अपराध शाखा फिरोजपुर झिरका के मुताबिक, पुलिस की टीम तिजारा–फिरोजपुर झिरका रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली की साहिल निवासी ढाणा, थाना पिनगवां जिला नूंह चोरी की बाइक पर फिरोजपुर झिरका से तिजारा राजस्थान की ओर जाने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। करीब 15–20 मिनट बाद एक बाइक बिना नंबर प्लेट के आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक बाइक मोड़कर भागने लगा। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को काबू कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि उसने बाइक के अतिरिक्त अन्य बाइक भी चोरी की हैं। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी की निशानदेही पर मंहू पहाड़ की वाल के पास किकर की झाड़ियों से दो और बाइक बरामद की गईं। जिनमें एक बाइक थाना नगीना, जिला नूंह में दर्ज चोरी की एफआईआर से संबंधित पाई गई। जबकि दूसरी बाइक सिटी थाना तावडू में दर्ज एफआईआर से संबंधित निकली। पुलिस ने आरोपी साहिल को नियमानुसार अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Related Posts
तरनतारन उप-चुनाव: सीएम भगवंत मान पहुंचे प्रचार करने:बोले- अभी पंजाब में पराली जली नहीं, दिल्ली वालों को धुआं पहुंच भी गया
पंजाब के तरनतारन में चल रहे उप-चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के हक में…
राहुल बोले-ट्रम्प ने सही कहा कि इंडियन इकोनॉमी मर चुकी:इसे मोदी ने मारा, ये बात PM और वित्त मंत्री को छोड़कर सबको पता है
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी (मृत अर्थव्यवस्था) बताने…
पुराने जूते नए में बदले, जरूरतमंदों को बांटे:दिल्ली में 17 साल का लड़का बेयरफुट वॉरियर्स बना; पॉल्यूशन कंट्रोल करना भी लक्ष्य
दिल्ली में 17 साल के केशव सेखरी बेयरफुट वॉरियर्स बनकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। वे फटे-पुराने जूतों को…