हिसार जिले के हांसी क्षेत्र में बुधवार को एक और बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। ढाणी कुंदनापुर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रही एक कार अचानक बेकाबू होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि दिल्ली के विजय मलिक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जबकि महिला को हांसी के सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुल पर अचानक बेकाबू हुई कार मृतकों की पहचान दिल्ली के गगन विहार के 38 वर्षीय विजय मलिक और उनकी 35 वर्षीय पत्नी ज्योति मलिक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी अपने किसी रिश्तेदार से मिलने दिल्ली से निकले थे। रास्ते में अचानक उनकी कार पुल से नीचे जा गिरी। महिला को डॉक्टरों ने किया था रेफर हादसे में विजय मलिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी ज्योति को राहगीरों की मदद से हांसी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे का कारण पता करने में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला बेकाबू होकर पुल से गिरने का लग रहा है, लेकिन हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Related Posts
अहमदाबाद हादसा-एअर इंडिया के 3 अफसरों को हटाने का आदेश:DGCA ने एयरलाइन से 10 दिन में रिपोर्ट मांगी; हादसे में 270 मौतें हुई थीं
अहमदाबाद हादसे के बाद DGCA ने शनिवार को एअर इंडिया को 3 अफसरों को हटाने का आदेश दिया। इनमें डिविजिनल…
बिहार के 7 जिलों में बाढ़, 10 लाख लोग प्रभावित:हिमाचल में 360 से ज्यादा सड़कें बंद, उत्तराखंड में 1000 लोगों का रेस्क्यू
उत्तर प्रदेश-बिहार में तेज बारिश के कारण बाढ़ के हालात हैं। बिहार के 7 जिले बाढ़ की चपेट में हैं।…
EC बोला-राहुल के दावे सही तो शपथ पत्र साइन करें:वरना देश से माफी मांगें; राहुल का जवाब- संसद में संविधान की शपथ ली है
चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से कहा है कि वे वोट चोरी के अपने दावे को सही मानते…