बहादुरगढ़ के आर्यन DUSU में ABVP के प्रेजिडेंट कैंडिडेट:पिता सिकंदर बड़े शराब कारोबारी, ताया दलबीर मान रहे हुड्डा के करीबी

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) में BJP की छात्र इकाई, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपना पैनल घोषित कर दिया है। इनमें प्रेजिडेंट के लिए बहादुरगढ़ के आर्यन मान को प्रत्याशी बनाया है। मान परिवार हरियाणा की राजनीति में एक्टिव रहा है। आर्यन के दादा स्व. श्रीचंद मान लोवा सत्रह खाप के कई साल तक प्रधान रहे। आर्यन के पिता सिकंदर मान झज्जर के बेरी इलाके में स्थित शराब फैक्टरी, एडीएस स्पिरिट प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। सिकंदर मान दो बार लोवा कलां गांव के सरपंच भी रह चुके हैं। आर्यन के ताया और सिकंदर मान के भाई दलबीर मान भी जाने-माने शराब कारोबारी हैं और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के करीबी रहे हैं। हालांकि सत्ता बदलने के बाद दलबीर मान की आस्था भाजपा में हो गई। इस बीच एबीवीपी ने DUSU के चारों पदों के लिए जारी प्रत्याशियों की सूची में आर्यन मान को प्रेजिडेंट, गोविंद तंवर को वाइस प्रेजिडेंट, कुनाल चौधरी को सेक्रेटरी और दीपिका झा को जॉइंट सेक्रेटरी पद का उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ में पहले भी हरियाणवियों का दबदबा रहा है। DUSU में 3 बार प्रेजिडेंट रह चुके हरियाणवी
DUSU में इससे पहले हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले तीन नेता प्रधान बन चुके हैं। सबसे पहले बहादुरगढ़ के अजय छिक्कारा 2011 में प्रेजिडेंट बने। तब वह कांग्रेस की स्टूडेंट विंग, NSUI के उम्मीदवार थे। 2012 में NSUI के अरूण हुड्डा DUSU के प्रेजिडेंट बने, जो रोहतक के आसन गांव से ताल्लुक रखते हैं। अरुण कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा के करीबी थे। इसके बाद 2019 में सोनीपत से आने वाले अक्षित दहिया DUSU प्रधान बने। वह BJP के स्टूडेंट विंग, ABVP के कैंडिडेट थे। पिछले साल DUSU चुनाव में NSUI के रौनक खत्री प्रधान बने। इस बार NSUI से मुकाबले के लिए ABVP ने हरियाणा से आने वाले आर्यन पर भरोसा जताया है। NSUI का राजस्थान की जोशलीन पर दांव कांग्रेस की छात्र इकाई, NSUI ने DUSU चुनाव में प्रेजिडेंट पद के लिए राजस्थान की जोशलीन चौधरी पर दांव लगाया है। जोशलीन चौधरी जाट बिरादरी से आती हैं। उनके सामने ABVP ने भी जाट कम्युनिटी से ताल्लुक रखने वाले आर्यन मान को उतारा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रचार के लिए भी हरियाणा के राजनेता पहुंचते हैं। यूनिवर्सिटी में डेढ़ लाख वोटर, 35 हजार हरियाणा से
DUSU के पूर्व प्रधान अजय छिक्कारा बताते हैं कि दिल्ली यूनिवर्सिटी और उसके एफिलिएटेड तकरीबन 50 कॉलेजों के स्टूडेंट सीधे अपना प्रधान और बाकी पदाधिकारी चुनते हैं। DUSU चुनाव में कुल वोटरों की बात करें तो इनकी संख्या सवा लाख से डेढ़ लाख के बीच रहती है। इनमें से 30 से 35 हजार वोटर अकेले हरियाणा के हैं। यहां पढ़ने वाले नौजवानों में सबसे ज्यादा स्टूडेंट गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, रोहतक, सोनीपत और महेंद्रगढ़ जिले के हैं। हरियाणा की इन्हीं वोटों को देखकर एबीवीपी ने बहादुरगढ़ से आर्यन मान को मैदान में उतारा है। आर्यन मान पिछले साल भी प्रधान पद के लिए टिकट मांग रहे थे। 18 को वोटिंग, अगले दिन काउंटिंग
आर्यन मान ने हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन की है और फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से लाइब्रेरी साइंस से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं। डूसू चुनाव 18 सितंबर को होंगे और गिनती 19 सितंबर को होगी। आर्यन ने कहा है कि यदि वह प्रेजिडेंट बनते हैं तो छात्रों की मेंटल हेल्थ को लेकर काम करेंगे। आजकल छात्र करियर और पढ़ाई को लेकर भारी तनाव में रहते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने हर कॉलेज में एक-एक मेंटल हेल्थ काउंसलर की नियुक्ति कराने का वादा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *