भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के डोडा में 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना, पुलिस और सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी स्थित भल्लारा इलाके में सुरक्षाबलों को तीन संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिली है। डोडा के SSP संदीप मेहता ने बताया कि शुक्रवार शाम से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर गया था। पुलिस और सेना ने आतंकवादियों की तलाश के लिए गांव और आसपास के जंगलों की घेराबंदी कर दी है। सूत्रों के अनुसार, अभी तक आतंकवादियों का पता नहीं चल पाया है। आज की अन्य बड़ी खबरें… केरल के श्री पद्मनाभस्वामी और अट्टुकल मंदिरों में बम की धमकी केरल के प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर और अट्टुकल भगवती मंदिर को शनिवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। पुलिस और बम निरोधक दस्ता दोनों मंदिरों की जांच कर रहा है। पुलिस के अनुसार, धमकी में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी। जांच जारी रहने तक आगे की जानकारी का इंतजार है। जम्मू-कश्मीर CM बोले- मेहराज पर लगाया PSA वापस लेने पीएम मोदी और गृह मंत्री से बात की जम्मू-कश्मीर के सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को डोडा विधायक मेहराज मलिक पर लगाए गए पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) को अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने कहा- मेहराज ने गुस्से में आकर भले ही कुछ असंसदीय शब्द कह दिए हों, लेकिन उन पर PSA लगाना गलत है। यह मामला बातचीत से सुलझाया जा सकता था और मलिक अपने शब्द वापस ले सकते थे। उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि मलिक पर लगाया गया PSA वापस लिया जाए। गलती गुस्से में हो सकती है, लेकिन उसका हल दया और बातचीत से निकलना चाहिए, न कि कठोर कदमों से। पूरा डोडा इलाका अशांत है और इसे शांत करने का रास्ता केवल संवेदनशीलता और बातचीत से ही संभव है। दरअसल, AAP की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष और डोडा सीट से विधायक मलिक को 8 सितंबर को सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया था। बाद में उन्हें कठुआ जिला जेल में बंद कर दिया गया था। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में चार दिनों से प्रदर्शन जारी है। दिल्ली के ताज पैलेस होटल में बम की धमकी का ईमेल आया, पुलिस जांच में जुटी दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शनिवार को बम की धमकी वाला एक ईमेल आया है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को शुक्रवार को बम की धमकी मिली थी। पहले दिल्ली HC को भेजे ईमेल में कोर्ट रूम में 3 बम रखे होने की जानकारी दी गई। इसमें दोपहर 2 बजे तक कोर्ट कैंपस खाली करने को कहा गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों कोर्ट को खाली कराया। बम स्क्वॉड ने तलाशी ली, लेकिन दोनों ही हाईकोर्ट में बम की धमकी झूठी निकली। शिवसेना UBT चीफ उद्धव ठाकरे बोले- भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान, कल पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शन करेंगे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान है क्योंकि भारतीय सैनिक सीमाओं पर अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं। उन्होंने पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए, ठाकरे ने क्रिकेट मैच को देशभक्ति का मजाक बताया। ठाकरे परिवार के मुंबई स्थित आवास मातोश्री में बाल ठाकरे और पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बीच हुई एक पुरानी मुलाकात का जिक्र करते हुए, उद्धव ने कहा, “मेरे पिता ने जावेद मियांदाद से कहा था कि जब तक पाकिस्तान से भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियां जारी रहेंगी, तब तक कोई क्रिकेट नहीं होगा।” कोलकाता मेट्रो स्टेशन के अंदर दोस्त की चाकू मारकर हत्या कोलकाता में मेट्रो स्टेशन के अंदर एक दोस्त ने मामूली विवाद पर अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार देर रात हावड़ा स्टेशन से गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि हमने उसे तब गिरफ्तार किया जब वह ट्रेन में चढ़ने और भागने की कोशिश कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *