भास्कर अपडेट्स:ओडिशा में सिपाही भर्ती की प्रैक्टिस के दौरान नेपाली युवक की हार्ट अटैक से मौत

ओडिशा के झारसुगड़ा में रविवार को सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रैक्टिस के दौरान एक नेपाली युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान नेपाल के गोविंद कुमाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 17 सितंबर को ओडिशा विशेष सशस्त्र पुलिस (OSAP) दूसरी बटालियन 17 सितबंर को गोरखा सिपाहियों (18 से 25 साल की आयु के) की नियुक्ति के लिए अपनी भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली है। परीक्षा में भाग लेने के लिए नेपाल से लगभग 3,000 अभ्यर्थी झारसुगुड़ा आए थे और उनमें से कई रविवार सुबह पुलिस परेड ग्राउंड में फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान गोविंद अचानक बेहोश हो गया। युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज की अन्य बड़ी खबरें… असम में 5.8 तीव्रता का भूकंप; बांग्लादेश, नेपाल, भारत, म्यांमार, भूटान और चीन में भी झटके महसूस हुए असम के ढेकियाजुली से 16 किलोमीटर दूर रविवार को शाम 4:41 बजे 5.9 तीव्रता का मध्यम भूकंप आया। भूकंप के झटके बांग्लादेश, नेपाल, भारत, म्यांमार, भूटान और चीन सहित कई देशों तक में महसूस किए गए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पुष्टि की है कि भूकंप का केंद्र असम के ढेकियाजुली के पास था, जिसके कारण गुवाहाटी और आसपास के इलाकों में इमारतें हिलने लगीं। हालांकि किसी के हताहत होने या बड़ी क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 3 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार; 7 AK राइफलें बरामद जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से सात AK राइफलें, भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य हथियार जब्त किए गए। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने की चुनाव आयोग की आलोचना, राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर जांच की मांग पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने रविवार को चुनाव आयोग पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा- “वोट चोरी” के आरोपों पर राहुल गांधी की शिकायतों की जांच की बजाय चुनाव आयोग उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। पूर्व चुनाव आयुक्त ने अपनी किताब डेमोक्रेटिक हार्टलैंड के लॉन्च से पहले न्यूज एजंसी पीटीआई को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने ईसी को सलाह दी कि वह निष्पक्ष दिखें और जांच से तथ्यों को सामने लाए, बजाय हलफनामा मांगने के। नेपाल के घटनाक्रम को जीवंत लोकतंत्र का संकेत बताते हुए कुरैशी ने सोशल मीडिया नियंत्रण पर सावधानी बरतने की बात की, और भारत को सार्क देशों में लोकतंत्र की मदद के लिए “बड़े भाई” की भूमिका निभाने को कहा। दिल्ली के मुकरबा चौक फ्लाईओवर से बाइक और कार रेलवे ट्रैक पर गिरीं दिल्ली के मुकरबा चौक के पास रविवार सुबह एक बाइक और कार फ्लाईओवर से नीचे रेलवे लाइन पर गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया है। गुजरात के भरूच में संगवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आग लगी गुजरात के भरुच में जीआईडीसी पनोली स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्रा.लि कंपनी में रविवा सुबह आग लग गई। जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग पर काबू पाया जा रहा है। घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है। वनतारा मामला- SIT ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, 15 सितंबर को सुनवाई रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के वनतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर की जांच कर रही एसआईटी ने सीलबंद रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। एसआईटी ने जांच में राज्यों के वन विभाग समेत कई एजेंसियों की मदद ली। गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा में तीन दिन रहकर भी पड़ताल की। पैन ड्राइव में डिजिटल डेटा भी सौंपा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त को गुजरात के जामनगर में वनतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर की जांच के लिए 4 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की थी। अब इस पर 15 सितंबर को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश 2 पब्लिक इंटरेस्ट पिटीशन (PIL) पर दिया था। एक वकील सीआर जया सुकीन और दूसरी याचिका देव शर्मा ने जुलाई में कोल्हापुर के मंदिर से हाथी ‘माधुरी’ को वनतारा में ले जाने के विवाद के बाद दायर की थी। हथिनी को कई लोग महादेवी भी बुलाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *