बहादुरगढ़ के आर्यन दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए प्रेसिडेंट:​​​​​​​पिता शराब कारोबारी, हरियाणा ने DUSU को 7वां अध्यक्ष दिया; भाजपा MLA के पोते की हार

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में हरियाणा का दबदबा एक बार फिर दिखा। बहादुरगढ़ के रहने वाले आर्यन मान ने ABVP कैंडिडेट के तौर पर जीत दर्ज की और नए प्रेसिडेंट बन गए। उन्होंने NSUI की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने आर्यन मान को बधाई दी है। आर्यन को 28,841 और जोसलिन को 12645 वोट मिले। आर्यन मान जीत के साथ हरियाणा से 7वें अध्यक्ष बने हैं। आर्यन की जीत पर बहादुरगढ़ के लाल चौक पर जश्न मनाया गया। आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटी गई। सीएम सैनी ने दी बधाई सीएम नायब सिंह सैनी ने आर्यन मान को बधाई दी है, उन्होंने लिखा, “दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में @ABVPVoice की ऐतिहासिक विजय पर सभी कार्यकर्ताओं एवं छात्रों को अशेष शुभकामनाएं एवं बधाई। यह जीत विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के प्रति समर्पित युवाओं के अटूट विश्वास और अटल संकल्प की जीत है। युवाओं के ऊर्जा और उत्साह से मिली इस विजय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र शक्ति को बल मिलेगा जो आगे राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित होगी।” वहीं, आर्यन ने कहा कि अध्यक्ष चुनने के लिए मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस साल एबीवीपी की DUSU टीम पूरी लगन से काम करेगी। वहीं, वाइस प्रेसिडेंट पद पर ABVP के उम्मीदवार गोविंद तंवर को NSUI के राहुल झांसला ने 8,792 वोट से हरा दिया। गोविंद गुरुग्राम के सोहना विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल तंवर के पोते हैं। पिता सिकंदर मान बड़े शराब कारोबारी
आर्यन मान की फैमिली शराब और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी है। पिता सिकंदर मान झज्जर के बेरी इलाके में स्थित एडीएस स्पिरिट नाम की शराब फैक्ट्री के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इनका परिवार हरियाणा की राजनीति में भी सक्रिय रहा है। दादा सत्रह खाप के प्रधान रह चुके
उनके ताऊ दलबीर मान क्षेत्र के बड़े व्यवसायी हैं और पूरा बिजनेस एंपायर उन्होंने ही खड़ा किया है। आर्यन मान के दादा स्वर्गीय श्रीचंद मान लोवा सत्रह खाप के प्रधान रहे हैं। इसके अलावा पिता दो बार अपने गांव लोवा कलां के सरपंच रह चुके हैं। परिवार का सामाजिक और धार्मिक कार्यों में जुड़ाव
दादा श्रीचंद मान की बरसी पर लोवा कलां गांव में बड़ा कार्यक्रम करवाया जाता है, जिसमें फिल्मी हस्तियां, राजनीतिक और सामाजिक लोग पहुंचते हैं। उनके परिवार की पहले हुड्‌डा परिवार से भी नजदीकियां रही हैं। इसके अलावा धार्मिक और सामाजिक कार्यों में परिवार का जुड़ाव रहता है। बॉलीवुड स्टार ने आर्यन के लिए प्रचार किया
आर्यन के लिए बॉलीवुड स्टार ने भी प्रचार किया। संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, रवि किशन ने अपील की, वहीं सिंगर मासूम शर्मा खुद प्रचार में पहुंचे। बहादुरगढ़ में 5वीं तक पढ़ाई की
आर्यन मान ने हंस राज कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है। वे फिलहाल में दिल्ली यूनिवर्सिटी से MA (लाइब्रेरी साइंस) की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने 5वीं तक की पढ़ाई बहादुरगढ़ के सेंट थॉमस स्कूल से की। इसके बाद दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित जीडी गोयनका स्कूल से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की। सोहना के विधायक तेजपाल तंवर के पोते हैं गोविंद तंवर
एबीवीपी के वाइस प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार गोविंद तंवर गुरुग्राम के रामगढ़ गांव के रहने वाले हैं। वह सोहना के विधायक तेजपाल तंवर के पोते हैं। तेजपाल तंवर दूसरी बार विधायक बने हैं। गोविंद तंवर ने दयाल सिंह कॉलेज से बीए की है और वर्तमान में बौद्ध अध्ययन में एमए कर रहे हैं। पहला प्रेसिडेंट हरियाणा का बना
DUSU का पहला चुनाव 1954 में हुआ था। उस समय फरीदाबाद के गजराज बहादुर नागर पहले प्रेसिडेंट बने थे। बाद में वे सक्रिय राजनीति में उतरे और 1977 में मेवला महाराजपुर से विधायक बनकर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बने। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बैकग्राउंड भी हरियाणा के जींद से है। वह 1996 में DUSU की प्रेसिडेंट बनी थीं। इसके अलावा 5 अन्य अध्यक्षों का बैकग्राउंड हरियाणा से जुड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *