लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लगातार दूसरे दिन ‘वोट चोरी’ और ‘वोट हटाने’ के मामले पर चुनाव आयोग को घेरा। उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।’ राहुल ने X पर वीडियो क्लिप शेयर की। कैप्शन में लिखा- सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकेंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ- ऐसे भी हुई वोट चोरी! इससे पहले उन्होंने गुरुवार को इस मामले पर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। कहा था कि मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चोरी और वोट डिलीट करा रहे हैं। आरोपों के समर्थन में कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र के उन वोटरों को भी पेश किया, जिनके नाम हटाने की कोशिश की गई थी। गिरिराज ने कहा- राहुल अर्बन नक्सल बनना चाहते चुनाव आयोग ने कहा- ऑनलाइन वोट डिलीट करना संभव नहीं चुनाव आयोग ने शुक्रवार को लेटर जारी करते हुए कहा- कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन वोट डिलीट नहीं कर सकता। वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया केवल कानूनी नियम और सुनवाई के बाद ही होती है। आयोग के मुताबिक, कर्नाटक के आलंद में 2023 में 6,018 आवेदन आए थे, जिनमें से सिर्फ 24 सही और 5,994 गलत पाए गए। संदिग्ध गतिविधि पर आलंद पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर जांच कलबुर्गी पुलिस को सौंपी गई। वहीं, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की राजुरा सीट पर 7,792 नए वोटर रजिस्ट्रेशन में से 6,861 गलत निकले और मामला पुलिस तक पहुंचा। 18 सितंबर: राहुल ने ECI प्रमुख पर लगाए वोट चोरों की रक्षा करने के आरोप कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा था, “मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार लोकतंत्र को नष्ट करने वालों और वोट चोरों को बचा रहे हैं। राहुल ने कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वहां कांग्रेस समर्थकों के वोट योजनाबद्ध तरीके से हटाए गए। राहुल ने दावा किया कि आलंद में जिन वोटर्स के नाम डिलीट किए गए उनको हटाने के लिए दूसरे राज्यों में ऑपरेट हो रहे मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया। राहुल ने प्रजेंटेशन में उनके नंबर भी बताए। गोदावाई के 12 पड़ोसी के नाम भी हैं, जिन्हें इन मोबाइल नंबर्स से डिलीट किया गया। उधर, चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को गलत और निराधार बताया था। कहा था कि कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन किसी का भी वोट डिलीट नहीं कर सकता। किसी का वोट डिलीट करने से पहले संबंधित व्यक्ति को अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है। पढें पूरी खबर 7 अगस्त- राहुल ने वोटर लिस्ट में अवैध नाम जोड़ने के आरोप लगाए इससे पहले उन्होंने 7 अगस्त को मीडिया से बात की थी। कहा था कि चुनाव आयोग बीजेपी के साथ वोट चोरी कर रहा है। ……………………………………………… राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… CRPF बोली- राहुल गांधी सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं मानते: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लेटर लिखा- बिना बताए विदेश जाते हैं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है। CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कहा है कि राहुल गांधी पिछले 9 महीने में बिना सूचना दिए 6 बार विदेश गए। इस दौरान वे इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया की यात्रा कर चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें…
Related Posts
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:म्यांमार-थाईलैंड में 150 से ज्यादा लोगों की मौत; केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन; रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज अनिवार्य नहीं
नमस्कार, कल की बड़ी खबर म्यांमार में आए भूकंप की रही, जिसका असर भारत समेत 5 देशों में देखा गया।…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:अहमदाबाद हादसा- एअर इंडिया के 3 अफसर निकाले; UP में चलती ट्रेन में युवक को पीट–पीटकर मार डाला; ईरान से 1117 भारतीय लौटे
नमस्कार, कल की बड़ी खबर अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद हुए एक्शन से जुड़ी है। एअर इंडिया के 3 अफसरों…
जावेद अख्तर बोले- पाकिस्तान में लोकतंत्र दिखावा, असली शासक सेना:अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प भी यह बात जानते हैं, इसलिए सेना प्रमुख को मिलने बुलाया
मशहूर गीतकार और राइटर जावेद अख्तर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद विभिन्न देशों में जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों में…