एक तरफ पंजाब का माझा इलाका भयंकर बाढ़ की मार झेल रहा है। बाढ़ से हजारों परिवार बेघर होकर भूख और बीमारी से जूझ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व इस त्रासदी को कमाई का साधन बना बैठे हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी पंजाब के चेयरमैन मनजीत सिंह भौमा ने अपनी आंखों से देखे और कैमरे में कैद किए एक दृश्य साझा किया हैं। उन्होंने बताया कि अजनाला–रमदास रोड पर दिनदहाड़े दानवीरों द्वारा लाई गई राहत सामग्री लुटेरों के गिरोह खुलेआम लूट रहे हैं। दान देने वाले सज्जनों की गाड़ियां रोककर मदद की बोरियां छीन ली जाती हैं और फिर इन हालातों का ठीकरा बाढ़ पीड़ितों और मांझा की जनता पर फोड़ा जाता है। भौमा बोले- पीड़ित लोगों तक नहीं पहुंच रही मदद भौमा ने कहा कि असली बाढ़ पीड़ित भूखे-प्यासे, छत के बिना जिंदगी काट रहे हैं। लेकिन उनकी छवि को बदनाम करने के लिए यह सब सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है। प्रशासन की बेरुखी ने हालात और गंभीर कर दिए हैं। अभी तक किसी भी जिम्मेदार विभाग ने लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की। यह तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं– जिन हाथों में आज मदद पहुंचनी चाहिए थी, वे खाली हैं। भूखे बच्चे, वृद्ध और महिलाएं उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कोई उनका दर्द सुनेगा। मगर राहत सामग्री उन तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में लूट ली जा रही है। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग उन्होंने कहा कि मांझे और बाढ़ पीड़ितों की इज्जत बचाने के लिए जरूरी है कि प्रशासन तुरंत हरकत में आए और ऐसे लुटेरों को सख्त सजा दे। वरना इतिहास गवाह रहेगा कि जब पंजाब का एक हिस्सा डूब रहा था, तब कुछ लोग राहत के नाम पर भी लूट में लगे थे और सरकार चुपचाप देखती रही।
Related Posts
भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के यमुना विहार स्थित पिज्जा पार्लर में एसी कंप्रेसर फटने से 5 लोग घायल
दिल्ली के यमुना विहार में एक एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में विस्फोट होने से पिज्जा पार्लर के तीन कर्मचारियों सहित…
UP के उन्नाव में सैकड़ों घर बाढ़ में डूबे:राजस्थान में कोटा की कॉलोनियों में पानी भरा, दीगोद में आर्मी लगाई
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही। इससे सैकड़ों घरों में पानी घुस गया…
दुनिया के 10 बड़े प्लेन हादसे:स्पेन में मिस कम्युनिकेशन से 586 मौतें, हरियाणा में विमान भिड़े, 349 लोग मारे गए; तुर्की में दरवाजा टूटा
अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत…