कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने शनिवार को आलंद विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स डिलीट होने की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई। यह कदम तब उठाया गया जब राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार “वोट चोरों” को बचा रहे हैं। राहुल ने 18 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि कांग्रेस समर्थकों के वोट योजना बनाकर हटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया था कि आलंद में 6,018 वोट हटाने की कोशिश हुई, जिसका खुलासा तब हुआ जब एक बूथ लेवल अफसर ने पाया कि उसके चाचा का नाम सूची से गायब है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया था। आज की अन्य बड़ी खबरें… पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में कुर्मी समुदाय का आंदोलन हिंसक हुआ, कई पुलिसकर्मी घायल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में कुर्मी समुदाय का आंदोलन शनिवार को हिंसक हो गया। अनुसूचित जनजाति (ST) दर्जे की मांग को लेकर हजारों लोग कोटशिला रेलवे स्टेशन पहुंचे और बैरिकेड तोड़कर प्लेटफॉर्म नंबर दो तक पहुंच गए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। हालात बिगड़ने पर सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए और स्टेशन की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा। पुरुलिया एसपी अभिजीत बंदोपाध्याय अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। रेलवे ने रेल नीर की कीमत घटाई, 1 रुपए सस्ती हुई पानी की बोतल; 22 सितंबर से लागू भारतीय रेलवे ने जीएसटी में कटौती के बाद रेल नीर पानी की बोतल की कीमतों में 1 रुपए की कटौती की है। 15 रुपए में मिलने वाली 1 लीटर की बोतल अब 14 रुपए में मिलेगी। 500 मिलीलीटर की बोतल की नई कीमत 9 रुपए होगी। नई दरें 22 सितंबर से पूरे देश में लागू हो जाएंगी। दरअसल, सरकार ने जीएसटी टैक्स स्लैबों में सुधार कर सिर्फ 5% और 18% की दरें रहने की व्यवस्था की है जबकि लग्जरी सामानों के लिए 40% दर रहेगी। पहलगाम हमला- आतंकियों के मददगार दो आरोपियों की NIA हिरासत 45 दिनों के लिए बढ़ी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मददगार दो आरोपियों की हिरासत 45 दिनों के लिए बढ़ा दी है। सरकारी वकील चंदन कुमार सिंह ने अदालत को बताया कि आरोपियों से पाकिस्तानी फोन नंबर बरामद किए गए हैं। बचाव पक्ष के वकील अश्विनी कुमार ने याचिका का विरोध करते हुए तर्क दिया कि एनआईए 90 दिनों का समय मिलने के बावजूद जांच पूरी करने में विफल रही है। हालांकि, कोर्ट ने इस तर्क को खारिज कर दिया और कहा कि आरोप गंभीर हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हैं। दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन आघात, ड्रग्स के खिलाफ 40 टीमों ने रात भर की छापेमारी; 63 लोग गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार की रात भर की गई छापेमारी के दौरान 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसे ऑपरेशन आघात’ नाम दिया गया। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि शहर में बदमाशों और आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया गया था। इस दौरान, पुलिस ने 15 पिस्तौल, 24 जिंदा गोलियां, 78,000 रुपए नकद, छह किग्रा गांजा, 54 ग्राम हेरोइन, 50 ग्राम से ज्यादा एमडीएमए और लगभग 6,500 बोतल अवैध शराब बरामद की। इस ऑपरेशन में 500 पुलिसकर्मियों और 40 विशेष टीमों को शामिल किया गया था। दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, तलाशी जारी, एहतियातन बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला दिल्ली के कई स्कूलों को शनिवार को एक बार फिर बम की धमकी भरे कॉल मिले। इनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय स्कूल शामिल हैं। बम डिफ्यूजन स्क्वॉड के साथ पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंच गईं। एहतियातन छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और कैंपस की तलाशी ली जा रही है। सीनियर IPS अफसर प्रवीर रंजन CISF चीफ नियुक्त; प्रवीण कुमार ITBP हेड बने सीनियर IPS अफसर प्रवीर रंजन को शुक्रवार को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) चीफ और प्रवीण कुमार को इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) का चीफ नियुक्त किया गया। प्रवीर रंजन AGMUT (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1993 बैच के IPS अफसर हैं। वे अभी CISF के स्पेशल डायरेक्टर जनरल हैं। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी एक आदेश में बताया गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रवीर रंजन को 31 जुलाई, 2029 तक CISF के डायरेक्टर जनरल के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके बाद रिटायर हो जाएंगे। प्रवीर वर्तमान CISF चीफ राजविंदर सिंह भट्टी की जगह लेंगे, जो इस महीने रिटायर होने वाले हैं। वहीं, इंटेलिजेंस ब्यूरो के स्पेशल डायरेक्टर प्रवीण कुमार को 30 सितंबर, 2030 तक, ITBP का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। यह उनकी रिटायरमेंट की डेट भी है। प्रवीण कुमार 1993 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के IPS अफसर हैं। वे राहुल रसगोत्रा की जगह लेंगे, जो 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। CISF देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, जैसे एयरपोर्ट्स, न्यूक्लियर केंद्र और अंतरिक्ष केंद्रों की सुरक्षा करता है, जबकि ITBP को भारत-चीन बॉर्डर की सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हथियारों का जखीरा बरामद, एक AK-47, 20 हैंड ग्रेनेड सहित कई सामान मिले जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान हथियारों का एक जखीरा बरामद किया। सेना के अनुसार, बरामद हथियारों में एक AK-47 राइफल, चार AK मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार शामिल हैं।
Related Posts
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड राणा की याचिका पर सुनवाई आज:परिवार से बात करने की परमिशन मांगी; 10 अप्रैल को अमेरिका से लाया गया था
मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा की याचिका पर आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी।…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:रमजान में शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर विवाद; लंदन में खालिस्तानियों ने जयशंकर की कार घेरी; गहलोत बोले- मणिशंकर सिरफिरे
नमस्कार, कल की बड़ी खबर ब्रिटेन दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर से जुड़ी रही। खालिस्तानी समर्थकों ने उनकी…
दिल्ली में आंधी-बारिश, 49 फ्लाइट डायवर्ट रहीं:सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियां डूबीं; 21 राज्यों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट
दिल्ली में रविवार सुबह आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। मिंटो रोड, मोती बाग और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की सड़कों…