दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान शानदार जीत के बाद शनिवार को पहली बार हरियाणा के बहादुरगढ़ पहुंचे। यहां पर परिवार और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद वह कुलदेवता बाबा हरिदास मंदिर में आशीर्वाद लेने भी पहुंचे। इस दौरान आर्यन ने कहा- चुनाव प्रचार की शुरुआत भी मैंने कुलदेवता के आशीर्वाद से की थी और अब जीत के बाद फिर से उनका आभार जताने पहुंचा हूं। इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड संजय दत्त के भतीजे हैं, यही कारण है कि चुनाव के दौरान संजय ने उनके लिए वीडियो जारी किया था। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को भी सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहा। दरअसल इन दोनों ही लोगों ने प्रचार के दौरान आर्यन का खूब समर्थन किया था। मासूम शर्मा तो प्रचार करने कॉलेज कैंपस तक पहुंच गए थे। बता दें कि, आर्यन मान DUSU अध्यक्ष पद का चुनाव 16 हजार से अधिक मतों से जीते हैं। वह बहादुरगढ़ से प्रधान बनने वाले दूसरे व्यक्ति हैं। जीत के बाद पहली बार घर पहुंचे आर्यन क्या बोले… बड़े पापा ने खाप पंचायतों से सपोर्ट जुटाया आर्यन मान ने चुनाव में मिले सपोर्ट के बारे में बात करते हुए कहा- यह जीत मेरे गांव, देहात, और दिल्ली विश्वविद्यालय के हर छात्र को समर्पित है। माता-पिता और भाई-बहनों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। बिना खाने-पिए दिन-रात मेहनत की और आज उसका फल मिला है। इसके साथ ही उन्होंने संजय दत्त और मासूम शर्मा को थैंक्यू कहते हुए अपने बड़े पापा अशोक मान व दलबीर मान को जीत का श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि इन दो लोगों ने ही खाप, पंचायतों व राजनेताओं का समर्थन जुटाया था। खेल कोटे से मिला था आर्यन को डीयू में एडमिशन
आर्यन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें खेल कोटे से डीयू में दाखिला मिला था। इस बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, चिकित्सा और साधन उपलब्ध कराने के लिए भी काम करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है, आगे का सफर और भी जिम्मेदारियों भरा होगा, लेकिन वो हर वादे को निभाने के लिए पूरी मेहनत से जुटे रहेंगे।